फिल्म कलंक के बॉक्स ऑफिस पर ना चलने पर आलिया का बयान, बोली अगर जनता को नहीं आई पसंद तो..
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक से लोगों को और खुद फिल्म के निर्माताओं और एक्टर्स को जितनी उम्मीद थी वो पूरी नहीं हो सकी। कहानी में कमी, कमजोर किरदार और बेहतरीन मार्केटिंग के बावजूद भी फिल्म बॉकेस ऑफिस पर बुरी तरह से औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। बता दें कि इस फिल्म से फिल्म मेकर्स को आशा थी की बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन इसके बावजूद कमाई के मामले में ये फिल्म दिन बा दिन नीचे गिरती जा रही है।
फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म को शुक्रवार की बजाए बुधवार के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म कुछ खासा कमाई नहीं कर पाई है। फिल्म की ओपनिंग के बाद से वीकेंड होने के बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन लगातार गिर रहा है। बता दें कि इस फिल्म ने 4000 स्क्रीन्स और पांच दिन के लंबे वीकेंड में कलंक ने सिर्फ 66.03 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि फिल्म को रिव्यूज मिले जुले मिले हैं। लेकिन फिल्म के निर्माता और कलाकार फिल्म के गिरते कलेक्शन से काफी निराश हैं। हाल ही में फिल्म की कमाई को लेकर आलिया भट्ट का जवाब आया है।
आलिया भट्ट ने कहा- जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है। मैं अपनी फिल्म का समीक्षा नहीं कर सकती, क्योंकि इसके लिए जनता है। अगर जनता को फिल्म पसंद नहीं आई तो यह जाहिर सी बात है कि फिल्म अच्छी नहीं होगी। आलिया आगे कहती हैं कि,“इस बात को हमें स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए और अगली बार बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करनी चाहिए।”
बता दें कि क्रिटिक्स ने फिल्म के रिलीज होने के कुछ देर बाद ही अपने रिव्यू दे दिए थे। तरूण आदर्श ने फिल्म को निराशाजनक बताते हुए महज 2 स्टार दिए थे। लेकिन फिल्म में आलिया के किरदार की तारीफ की गई थी। बता दें कि फिल्म भले ही लोगों को पसंद ना आ रही हो लेकिन फिल्म में आलिया और वरूण के किरदारों और अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि जिस फिल्म को रिलीज किया गया उस दिन तो फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने 11.45 करोड़, तीसरे दिन 11.60 करोड़, चौथे दिन 9.75 करोड़ और पांचवे दिन 11.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पूरा वीकेंड और अकेली बड़ी फिल्म होने के बावजूद फिल्म ने केवल 66.03 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।