साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 अनसुनी बातें
हमारी फिल्म इंडस्ट्री काफी दिलचस्प है यहाँ अपर आपको एक से बढ़कर एक मशहूर और लोकप्रिय स्टार मिल जाएंगे और बॉलीवुड में तो कमाल के अभिनेता और अभिनेत्रियाँ हैं। ये एक ऐसी जगाह है जहां देश के कोने कोने से लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं जिनमे से कुछ सफल हो जाते है और कुछ असफल हो कर वापिस लौट जाया करते हैं मगर आपको ये भी बताते चलें की यह ऐसी जगह हैं जहा पर आपको अपनी सफलता को लगातार बरकरार रखने के लिए मेहनत और कडा संघर्ष करते रहना पड़ता है वरना अर्श से फर्श तक आने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता है। खैर आज हम आपको बताने जा रहे हैं दक्षिण भारत के सुपर स्टार महेश बाबू के बारे में, जी हाँ वही महेश बाबू जिन्हे साउथ इंडस्ट्री का प्रिंस बोला जाता है और आपको ये भी बताते चलें की साल 2013 में सबसे ज्यादा आकर्षक पर्सनालिटी की सूची में ये भी शामिल हुए थे।
बात करें महेश बाबू की फिल्मों की तो शायद ही इनकी कोई ऐसी फिल्म होगी जो फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो, इनकी हर फिल्म खूब धमाल मचाती है। खैर इनकी फिल्में तो अपने भी खूब देखि होंगी तो चलिये आज हम आपको बताते है महेश बाबू से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जिनके बारें में कम ही लोग जानते हैं।
महेश बाबू की कुछ अनुसनी बातें
1. सबसे पहेल तो आपको बता दें की साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू असल जिंदगी में एक चेन स्मोकर रह चुके है जी हाँ और ऐसा हम नहीं बल्कि इस बात को खुद उन्होने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। मगर आज की तारीख में उन्होने ना सिर्फ इस लत से छुटकारा पा लिया है बल्कि अपनी किसी भी फिल्मों में भी कोई स्मोकिंग सीन नही करते।
2. आपको बता दें की प्रिंस यानी की महेश बाबू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात मात्र 4 साल की उम्र में ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मेन शुरू कर दिया था। पहली बार साल 1999 में उन्होंने फिल्म में लीड किरदार निभाया और इसके लिए उन्होने अवार्ड भी अपने नाम किया। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वे 8 फ़िल्मो में काम कर चुके है।
3. दक्षिण भारत के सुपर हिट अभिनेता के बारे में यह बात आपको यकीनन काफी ज्यादा अटपटी लग सकती हैं की उन्हे तेलगु पढ़ना नही आता, जबकि उनकी मातृभाषा तेलगु ही है। असल में ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन से ही उनका पालन पोषण चेन्नई में हुआ है। फिल्मों में जब भी उन्हे तेलगु डॉयलाग बोलना होता है तो उस दौरान उनके लिए स्क्रिप्ट उनके सामने नरेट करना पड़ता है।
4. एक सुपरस्टर होने के नाते इनकी लोकप्रियता तो है ही मगर इसके अलावा भी ये काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं अपने अन्य कामों के लिए। आपको यह सुनकर काफी गर्व होगा की महेश बाबू ने 2 गांव को गोद लिया हुआ है, जिसका नाम Burripalem जो कि आंध्र प्रदेश में स्थित है जबकि दूसरे का नाम Siddhapuram है, जो कि तेलगांना में स्थित है। जबसे इन्होने इन गाँव की ज़िम्मेदारी ली है उसके बाद से यहाँ की स्थिती काफी ज्यादा बदल चुकी है।
5. सिर्फ इतना ही नहीं आपको यह भी बताते चलें की महेश बाबू अपने इनकम का 30% चैरिटी को दान करते है और ये बात तब सामने आई जब कॉमेडियन अली ने सबके सामने इसको जग जाहिर किया। यानि की ये सिर्फ फिल्मों में बड़े बड़े रोल नहीं करते बल्कि असल जीवन में भी बहुत ही बड़ा किरदार निभाते हैं।