जब धर्मेंद्र ने की थी हेमा मालिनी से शादी तो कुछ इस हाल में जिंदगी बसर करती थीं सनी देओल की मां
बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां प्यार, अफेयर, शादी और धोखा ये चार ऐसे शब्द हैं जो फिल्मों में भी देखने को मिलते हैं और आम जीनव में भी ऐसा होता है. बहुत से ऐसे अनगिनत एक्टर्स हैं जिन्होंने एक पत्नी के होते दूसरी शादी करने की फरमाइश की लेकिन कुछ इसे कर पाए तो कुछ को पीछे हटना पड़ा. उन्ही अभिनेताओं में से एक हैं धर्मेंद्र, जिन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और आज भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं. इनकी फिल्मों की तरह पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही क्योंकि इन्होंने दो शादियां की वो भी बिना तलाक दिए. मगर धर्मेंद्र की शादी के बाद कुछ इस हाल में जिंदगी बसर करती थीं सनी देओल की मां, चलिए बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ बातें.
कुछ इस हाल में जिंदगी बसर करती थीं सनी देओल की मां
बॉलीवुड सितारों कुछ ऐसे राज होते हैं जो किसी के तो सामने आ जाते हैं तो कुछ छिपा जाते हैं लेकिन मीडिया का कैमरा ज्यादा से ज्यादा सितारों के बारे में पता लगा ही लेता है. धर्मेंद्र की 19 साल की उम्र में ही प्रकाश कौर के साथ शादी हो गई थी जिनसे उन्हें 4 बच्चे हुए लेकिन धर्मेंद्र के ही दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक वो शादी उन्हें जबरदस्ती उनके माता-पिता ने करवाई थी. धर्मेंद्र की पहली शादी से सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजिता-विजेता हैं लेकिन साल 1975 में उनका दिल ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ गया और फिर उनके साथ शादी भी कर ली. धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी से बताया कि वे तलाक चाहते हैं लेकिन चार बच्चों के लिए उनकी पत्नी तलाक देने से मना कर दिया इसके बाद धर्मेंद्र को ठोस कदम उठाना पड़ा था.
धर्मेद्र किसी कीमत पर हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे और प्रकाश कौर उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थीं लेकिन जब हेमा के प्रति धर्मेंद्र की दीवानगी देखी तो उन्हें सहमति देनी पड़ी लेकिन बिना तलाक दिए. ऐसे में धर्मेंद्र को कुछ नहीं सूझ रहा था कि वे बिना तलाक दिए हेमा मालिनी से कैसे शादी करें. जब धर्मेंद्र फिल्मों में काम नहीं करते थे तब उनकी शादी हुई थी और प्रकाश कौर गांव की सीधी-सादी लड़की थीं जो धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं थीं. प्रकाश कौर को जब पता चला कि धर्मेंद्र अब हेमा मालिनी को पसंद करते हैं उस दौर में चार बच्चों के साथ प्रकाश कौर ने बहुत हिम्मत दिखाई और सबकुछ अकेले संभाला. ऐसा अगर किसी और औरत के साथ होता तो शायद वो टूट गई होती.
हेमा मालिनी के माता-पिता भी नहीं चाहते थे कि हेमा धर्मेंद्र जैसे शादीशुदा और बच्चों वाले आदमी से शादी करें. धर्मेंद्र उम्र में हेमा से 15 साल बड़े हैं इसलिए भी किसी का मन नहीं था लेकिन धर्मेंद्र अड़े रहे. हेमा ने अपने माता-पिता के कहने पर अभिनेता जितेंद्र से शादी करने के लिए हां तो बोल दी थी लेकिन ऐसा बताया जाता है कि सगाई वाले दिन धर्मेंद्र ने जितेंद्र को जान से मारने की धमकी दे दी थी इसलिए जितेंद्र के पिता ने शादी तोड़ दी और हेमा को हार कर धर्मेंद्र से शादी करनी पड़ी. कानून के मुताबिक, हिंदू धर्म के लोगों को एक शादी के होते हुए दूसरी शादी करने की अनुमति नहीं है इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया और दिलावर खां बनकर हेमा मालिनी के साथ साल 1980 में निकाह करके कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद इन्हें दो बेटियां एशा और आहना देओल हुए लेकिन धर्मेंद्र अपने दोनो परिवार के पास बारी-बारी रहने लगे.