Interesting

इस महिला के शौक सुनकर हिल गई थी पूरी दुनिया, नहाने में कर देती हैं करोड़ों रुपए खर्च

इस दुनिया में कई सारे लोग आपको ऐसे में मिल जाएंगे जिनके अजीबों गरीब शौक होते हैं, जी हां क्योंकि शौक एक ऐसी चीज होती है जिसका कोई दायरा नहीं होता है, वो आपने कहावत तो सुनी ही होगी कि ये शौक भी बड़ी अजीब चीज होती हैं और ये बात सच भी है। यह बात सच भी हैं क्योंकि दुनिया में हमने ऐसा कई लोगों के बारे में सुना भी है जो अपने शौक को पूरा करने के लिए काफी कुछ कर गुजरते हैं, आप सोच रहे होंगे कि आज हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं तो सबसे पहले ये बता दें कि ये बातें करने के पीछे का कारण ये है कि आजकल एक महिला की चर्चा हर तरफ हो रही है वो भी उसके शौक की वजह से, दरअसल जिस महिला के शौक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वैसा शायद ही आपको पहले कभी सुनने को मिला होगा।

इस महिला की शौक की चर्चा बेहद ही ज्यादा हो रही है क्योंकि इसके शौक सामान्य महिलाओं से कुछ भिन्न हैं, सबसे पहले तो आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि इस खूबसूरत महिला का नाम कमालिया जहूर है और आपको जानकर हैरानी होगी कि कमालिया की लाइफ स्टाइल औरों से बिलकुल अलग है जिस वजह से वह चर्चा में हैं। आपकी जानकारी के लिए ये बताते चलें कि ये 39 वर्षीय महिला सिर्फ अपने नहाने में ही करोड़ो रूपए खर्च कर देती हैं, जी हां सुनकर आप भी चौंक गए न लेकिन ये सच है।

अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये ऐसी किस चीज से नहाती है जिससे करोड़ो रूपए खर्च हो जाते हैं तो बता दें कि इस महिला को शैम्पेन से नहाने का शौक है। दरअसल कमालिया के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति हैं। जिनका नाम मोहम्मद जहूर है। इसके अलावा कमालिया खुद भी एक मॉडल व सिंगर हैं। एक रिसर्च में ये सामने आया कि कमालिया हर रोज 5 हजार रुपए की शैम्पेन की कई बॉटल्स नहाने के लिए खरीदती हैं। जिसके चलते वह नहाने में करोड़ों रुपए खर्च कर देती हैं। कमालिया और मोहम्मद जहूर की जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम अराबेला और मीराबेला। इसके अलावा आपको बताते चलें कि कमालिया के घर पर करीब कुल 22 नौकर हैं, जो घर की देखभाल करते हैं।

आपको यह जानकर भी बेहद ही हैरानी होगी की इन सभी नौकरों की साल भर की पगार करीब 194 करोड़ रुपए है। सिर्फ इतना ही नहीं इस कपल के पास एक या दो या फिर तीन नहीं बल्कि पूरे 10 घर हैं और इसके अलावा इनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट और 5 मिलियन यूरो का यार्ट भी है। इसके अलावा कमालिया को हीरे से जड़ी हुई घडिय़ां पहनने का भी शौक है जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा है और तो और उनके एक चश्मे की कीमत 4 लाख रुपए है। अब आप इस महिला के बारे में जानकर सिर पकड़ लिए होंगे। अब इतना कुछ देखने और सुनने के बाद एक बाद तो समझ में आ ही गयी है की जिनके पास पैसे होते हैं उनके शौक भी बेहद ही अजीबों गरीब होते हैं जिसे समझ पाना आम आदमी के बस में नहीं हैं।

Back to top button