आलिया के बाद अब दीपिका पर भड़की कंगना की बहन रंगोली, कई बड़े सितारों से पंगा लेती दिख रही हैं
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली अपने बेबाक अंदाज के लिए पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना जाती हैं। कंगना और रंगोली अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के बारे में विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ जाती हैं। अभी तक सिर्फ कंगना ही बॉलीवुड स्टार्स से पंगे ले रहीं थी, लेकिन अब उनकी बहन रंगोली भी कंगना के फेवर में आ चुकी हैं। इस बार रंगोली ने आलिया पर नहीं बल्कि दीपिका पर निशाना साधा है।
पोस्टर पर हो रहा विवाद
गौरतलब है कि इस समय कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ विवादों से घिरी हुई हैं। दरअसल इस फिल्म के पोस्टर को लेकर लगातार आपत्ति दर्ज करवाई जा रही है। इस फिल्म के टाइटल और पोस्टर में जिस तरह से मानसिक रोग से पीड़ित किरदारों को दिखाया गया है इसपर ‘इंडियन साइकायट्रिक सोसायटी’ ने आपत्ति जताई थी और सेंसर बोर्ड को चिट्ठी भी लिखी थी।
Many millions who suffer with mental illness in India already face tremendous stigma. Therefore,it is extremely important to be responsible and sensitive towards the needs of those suffering. (2/2) https://t.co/sZCeIp8eGw
— TLLLFoundation (@TLLLFoundation) April 20, 2019
इसी बीच दीपिका पादुकोण की लिव लव लाफ फाउंडेशन ने भी इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया जिस पर कंगना की बहन रंगोली ने दीपिका और उनके फाउंडेशन पर भी हल्ला बोल दिया है। बता दें कि दीपिका के फाउंडेशन ने ट्वीट किया था कि हमारे देश में मानसिक रूप से पीड़ित लोगों को वैसे भी गलत तरीके से देखा जाता है ऐसे में इससे जुड़े विषयों को गंभीरता औऱ पूरी जिम्मेदारी के साथ पेश करना चाहिए।
दीपिका पर भड़की रंगोली
दीपिका के फाउंडेशन के इस ट्वीट पर रंगोली चंदेल भड़क गई और उन्होंने एक साथ कई ट्वीट करते हुए कंगना और फिल्म का बचाव किया। साथ ही दीपिका के फाउंडेशन को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट करते हुए लिखा की कंगना रनौत तीन नैशनल अवॉर्ड पा चुकी हैं और कवीन और मणिकर्णिका जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिए महिला सश्क्तिकरण के मुद्दे को भी बखूबी उठाने वाली एक काबिल और जिम्मेदार आर्टिस्ट हैं ऐसे में बिना कुछ जाने नतीजे पहुंचना औऱ बुरा सोचना बेहद बचकाना है।’
रंगोली ने आगे के ट्वीट्स यह भी लिखा कि ‘यह एक थ्रिलर फिल्म है इसलिए हम इसके किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं लेकिन जनता को यह फिल्म दिखाने के लिए हम जरूरत के साथ सर्टिफिकेट जरूर हासिल करेंगे। इसलिए कर्णी सेना ना बनें। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म आप लोगों को जरूर पसंद आएगी।‘
कंगना का किया बचाव
Dear @TLLLFoundation Ms Ranaut who is recipient of three national awards and one f the driving forces of feminism movement in India through her films like Queen & Manikarnika is one f the most responsible artists,to jump the gun & assume the worse is nothing bt immature..(contd.) https://t.co/99Brese96M
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 20, 2019
रंगोली इतने पर भी नहीं थमी और दीपिका पर निशाना साधते हुए यह भी कह डाला कि फिल्म मेंटल है क्या में जिस तरह से कंगना ने इस मुद्दे को लेकर जागरुकता लाने की कोशिश की है और जिस तरह से इसे पेश किया है यह देखकर आप दीपिका की जगह कंगना को अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बना देंगे।बता दें कि दीपिका लिव लव लाफ फाउंडेशन की फाउंडर हैं। यह संस्था मानसिक रोग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए बनाई गई है।
कंगना और रंगोली ऐसी बयानबाजी करने के लिए काफी मशहूर हैं अभी हाल ही में कंगना औऱ रंगोली ने आलिया के बचाव में बोलने पर रणदीप हुड्डा को भी खरी खोटी सुनाई। अगर कंगना की फिल्म मेंटल है क्या की बात करें तो अभी सिर्फ इसके पोस्टर पर ही विवाद हो गया है, जबकि फिल्म का टीजर औऱ ट्रेलर आना बाकी है।
यह भी पढ़ें