Spiritual

सपने में उंचाई से गिरने पर हो जाएं सावधान और करीबी की मौत देखकर हो जाएं खुश

सपनों की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. ख्वाब हर कोई देखता है. सपना देखने के दौरान होने वाली चीज़ें आपको असलियत में घटती प्रतीत होती हैं. नींद खुलने पर पता चलता है कि जिसे हम सच समझ रहे थे वह तो महज़ एक ख्वाब था. विज्ञान की मानें तो इंसान के सोते ही सपने आने शुरू हो जाते हैं. सपनों पर इंसान का कोई कंट्रोल नहीं होता. इसलिए वह कभी अच्छे तो कभी बुरे सपने देखता है. लेकिन हर ख्वाब का हमारी ज़िंदगी से कुछ न कुछ कनेक्शन अवश्य होता है. कई बार सपने आपको आने वाले खतरे के लिए भी सचेत कर जाते हैं. सपने में लोग अलग-अलग तरह की चीजें देखते हैं. कोई सपने में सांप देखता है तो कोई सपने में खुद को उंची बिल्डिंग से गिरता हुआ देखता है. हर सपने का अपना एक अलग मतलब होता है और आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ चुनिंदा सपनों का मतलब बताएंगे.

जानिए सपने में दिखने वाले इन चीजों का मतलब

सपने में बिल्ली देखना- कोई आपको धोखा देने वाला है

सपने में खुद को दीया जलाते देखना- नए अवसर मिलना

घर में तोड़फोड़ होते देखना- भविष्य में किसी मुसीबत में फंसना

खुद को उड़ता हुआ देखना- जल्द किसी मुसीबत से छुटकारा

ऊंचाई से गिरना/फिसलना या सीढ़ियां उतरना- किसी परेशानी के आने का संकेत

पहाड़ पर चढ़ना- सफलता मिलना

उल्लू नजर आना- किसी परेशानी का दस्तक देना

करीबी की मौत- उसकी आयु बढ़ना और आपकी परेशानी खत्म होना

शव देखना- कोई इच्छा जल्द पूरी होना

सोना-चांदी बटोरना- आर्थिक तौर पर तंगी का सामना करना पड़ सकता है

किसी के द्वारा चोट पहुंचाना- संघर्ष के दिन करीब है

किसी के द्वारा आपका पीछा करना- असल जिंदगी में परेशानियों से भागना

कुएं में भरा हुआ पानी नजर आना- धन लाभ मिलने की संभावना

खुद को रोते या चिल्लाते हुए देखना- बेचैन, तनाव और डिप्रेशन का संकेत

नदी या तालाब से पानी पीना- सरकारी काम पूरा होना

दस रूपये के सिक्कों का करें बेझिझक लेनदेन, पढ़ें आरबीआई की ये रिपोर्ट

सिक्के या रुपये नजर आना- धन लाभ होना

अपमानित होना- किसी को आपका राज़ पता चलना जिसके बलबूते वह आपको परेशान कर सकता है

कमल का फूल/ हाथी/गाय/बंदर/हंस देखना- धन लाभ का प्रतीक

न्यूडिटी देखना- आप खुद को किसी बंदिश से आज़ाद करना चाहते हैं

सफेद चीजों को देखना- बहुत बड़ी समस्या का समाधान होना

खुद को या किसी और को पूजा-पाठ करते देखना- नौकरी संबंधित बड़ा लाभ मिलना

मरा हुआ व्यक्ति नजर आना- भविष्य में किसी घटना का संकेत देना या फिर अपनी कोई अधूरी इच्छा बताना

दादा-दादी/ नाना-नानी को देखना- समाज में आपको अहमियत मिलना

पढ़ें सपने में सांप के काटने का फल, जानिए सांप का काटना शुभ है या अशुभ

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button