Bollywood

रणवीर नहीं बल्कि इस शख्स के साथ खुलेआम किस करते देखीं गई दीपिका, वायरल हो रहा है वीडियो

दीपिका पादुकोण इन दिनों बड़े पर्दे से दूर दिल्ली की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। हाल ही में कुछ समय पहले ही दीपिका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक स्कूल के बाहर चाट पकौड़ें खाती दिख रही थीं। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि फैंस भी दीपिका को पहचान नहीं पा रहे हैं। अब उनका एक औऱ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही हैं।

अगर आपको लगता है कि ये वीडियो रणवीर औऱ दीपिका के किसिंग का है तो बता दें कि आप गलत हैं। दीपिका का ये वीडियो उनकी फिल्म छपाक का हिस्सा है जिसमें वो विक्रांत मैस्सी के साथ नजर आने वाली हैं। विक्रांत इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी  के जीवन पर आधारित हैं। लक्ष्मी जब महज 15 साल की थी तो उन्हें शादी का प्रपोजल मिला था और मना कर देने पर उन पर एसिड फेंक दिया गया था। उनके साथ जो हादसा हुआ वो भयानक था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

 

View this post on Instagram

 

On the shooting of film chhapaak Deepika Padukone and Vikrant Massey’s kissing scene is leaked . . @deepikapadukone @vikrantmassey .Deepika?? .?? one word for Deepika ND ranveer baba Your favourite Tag to deepika fan ? ✌✌ turn on notifications? Follow me @sarakhanpic Follow:- @mohitsankhlaa @srkbeyond @deepikapadukonepic Double tap ?? #shrutihassan #ankitadave #nehadhupia #priyankachopra #sonamkapoor #deepikapadukonehot #dishapatani #aliabhatt #anushkasharma #sonakshisinha #sunnyleone #deepikapadukone #salmankhan #katrinakaif #ipl #kareenakapoor #sapnavyaspatel #ileanadcruz #rihanna #poonampandey #kritisanon #urvashirautela #evelynsharma #jacquelinefernandez #bollywoodhot #bollywood #eshagupta #miakhalifa #bollywoodactress #aliabhatthot

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukonepic) on


अब इसे फिल्म के जरिए हर घर तक लक्ष्मी की कहानी पहुंचाई जाएगी। इसमें दीपिका लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं। इसी के चलते दीपिका अक्सर दिल्ली की सड़कों पर दिख जाती हैं। कभी वो स्कूल के बाहर दिखती हैं तो कभी ऑटो में घूमती दिख जाती हैं। हाल ही में सेट से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका औऱ विक्रांत छत पर खड़े हैं। दोनों एक दूसरे से बात करते रहते हैं और फिर एक दूसरे को किस कर लेते हैं।

इससे पहले भी दीपिका का ऑटो से उतरते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस फिल्म का निर्देशक मेघना गुलजार कर रही हैं। वो किसी भी तरह से नहीं चाहती है कि इस फिल्म का कोई वीडियो या कोई हिस्सा भी सेट से लीक हो। लक्ष्मी की कहानी उनके लिए काफी प्रेरणादायी है। जब दीपिका ने पहली बार लक्ष्मी की कहानी सुनी थी तो वो रो पड़ी थीं। अब दीपिका पूरी शिद्दत से इस फिल्म की तैयारी में लगी हैं। जबसे उनका पहला लुक सामने आया है तबसे हर तरह दीपिका और इस फिल्म की चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि शादी के बाद दीपिका की ये पहली फिल्म होगी वहीं रणवीर लगातार दो हिट फिल्में दे चुके हैं। रणवीर ने गली ब्वॉय में जमकर लिप लॉक किया था और दीपिका का भी अब किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मामले पर पहले ही दीपिका से पूछा गया था कि क्या वो शादी के बाद लिप लॉक करेंगी जिस पर दीपिका ने कहा था छी…..।

दीपिका की फिल्म छपाक साल 2020 जनवरी में रिलीज होगी वहीं रणवीर कपिल देव की बायोपिक में जुट गए हैं। उनकी क्रिकेट खेलते कई तस्वीरें सामने आती हैं। हाल ही में कपिल देव ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। फिलहाल दीपिका और रणवीर अलग अलग फिल्मों में बिजी हैं, लेकिन फैंस को उन्हें एक साथ देखने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें

Back to top button