बेरहम पुलिस! दिव्यांग को पुलिस ने बेरहमी से पीटा – विडियो हुआ वायरल
बालासोर/नई दिल्ली – ओडिशा के बालासोर में रेलवे सुरक्षा बल का बेरहम चेहरा सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बालासोर स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोप में एक दिव्यांग को बुरी तरह से पिटा। यह घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है। लेकिन रेलवे पुलिस की पिटाई का यह वीडियो अब सामने आया है। police beaten disabled.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दिव्यांग को कुछ लोगों ने प्लेटफार्म नं 4 पर मोबाइल चोरी के बाद भागने की कोशिश करते हुए पकड़ने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सौंप दिया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने इस दिव्यांग से मोबाइल फोन बरामद किया और उसे निर्दयता से पिटा। इस विडियो को एक पैसेंजर ने शूट किया और मीडिया को सौंप दिया।
दिव्यांगों के प्रति निर्दयता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आती रही हैं। पिछले साल ही बस्ती में पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला को पुलिस ने बुरी तरह से पिटा था।
देखें ये शर्मनाक वीडियो –
#WATCH Specially abled man thrashed by Railway Police in Balasore(Odisha) for allegedly stealing a mobile phone (3.1.17) pic.twitter.com/niiqNo3gAV
— ANI (@ANI_news) January 8, 2017