चेहरे पर पुदीना लगाने से एकदम से खिल जाती है त्वचा, जानिये इस्तेमाल की विधि
पुदीने के अंदर कई तरह के विटामिन होते हैं जिसकी मदद से ये सेहत और त्वचा के लिए काफी लाभदायक साबित होता है। महज कुछ पुदीने के पत्तों से आप अपने सौंदर्य को और निखार सकते हैं और एक बेदाग दाग त्वचा पा सकते हैं। चेहरे पर पुदीने को लगाने से ये चेहरे की त्वचा को अच्छे से साफ कर देता है और चेहरे एकदम निखर जाता है।
चेहरे पर पुदीना लगाने से निखर जाती है त्वचा, जानें पुदीने से जुड़े लाभ
त्वचा में बनी रहे ताजगी
गर्मी के मौसम में चेहरे की त्वचा से ताजगी एकदम खो सी जाती है और चेहरा चिपचिपा रहने लगता है। गर्मी में हर किसी को ये समस्या जरूर होती है। हालांकि अगर पुदीने को चेहरे पर लगाया जाए तो ये चेहरे की ताजगी को बरकरार रखता है और चेहरे एकदम साफ रहता है। पुदीने को चेहरे पर लगाने के लिए इसकी कुछ पत्तियों को ले लें और फिर उनको अच्छे से पीसकर उनका रस निकाल लें। अब आप इस रेस को अपने चेहरे पर लगा लें। ये रस चेहरे पर लगाने से चेहरा चिपचिपा नहीं होगा और आपकी त्वचा निखरी हुई नजर आएगी।
झुर्रियों को दूर करें
चेहरे पर आई झुर्रियों को दूर करने के लिए आप पुदीने के पत्तों का एक पेस्ट तैयार कर लें और उसे अपने चेहरे पर लगा लें। पुदीने का पेस्ट तैयार करने के लिए आप पुदीने के पत्तों को अच्छे से पीस लें और इसका रस निकल लें। पुदीन के रस में आप शहद को मिल दें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। ये पेस्ट लगाने से आपके चेहरे की झुर्रियों एकदम दूर हो जाएगी।
चेहरे की रंगत निखरे
गर्मी के मौसम में चेहरे का ग्लो धूप में जाने से उड़ जाता है और चेहरे की रंगत भी काली होने लग जाती है। अगर आपको भी गर्मी के मौसम के दौरान इस तरह की परेशानी होती है तो आप पुदीने , बेसन और दही का पेस्ट बनाकर उसे अपने चेहरे पर लगा लें। ये पेस्ट तैयार करने के लिए आप दही और बेसन के अंदर पुदीने का रस मिला दें और इन चीजों को अच्छे से मिला दें। आपका ये पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा। आप इस पेस्ट को हफ्ते में कम से कम दो बार 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं, आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी।
कील और मुंहासे करें दूर
चेहरे पर कील या मुंहासे होने पर आप पुदीने के पत्तों की पीसकर इन्हें 15 मिनट तक चेहरे पर लगा लें। इस पेस्ट की मदद से आपके कील और मुंहासे एकदम साफ हो जाएंगे। दरअसल पुदीने के अंदर सैलीसीलिक एसिड पाया जाता है, जो कील-मुंहासों सहित किसी भी तरह के दाग-धब्बों को गायब कर देता है।
टैनिंग को करें खत्म
चेहरे पर टैनिंग होने पर आप पुदीने के पत्तों के पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें। इस पेस्ट की मदद से चेहरे को ठंडक मिलेगी और आपकी टैनिंग एकदम साफ हो जाएगी। आप इस पेस्ट को शरीर के किसी भी टैनिंग वाले हिस्से पर लगा सकते हैं।