
अखनूर में आतंकी हमला 3 लोगों की मौत!
जम्मू कश्मीर में आतंकी अब सिविलियन्स को भी निशाना बनाने लगे हैं, साल की शुरुआत ही है और आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम दिया, इसबार सेना या बीएसएफ के जवान नहीं बल्कि GREF के कर्मचारियों को निशाना बनाया गया है. आतंकियों ने सुबह सुबह अँधेरे का फायदा उठाते हुए GREF के कंप पर हमला कर दिया. हमले में जनरल रिज़र्व इंजीनियरिंग फोर्स के 3 कर्मचारियों की मौत हो गयी.
यह आतंकी हमला जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुआ. अखनूर बॉर्डर के निकटवर्ती इलाकों में से एक है. जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के इस कैम्प में सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने इस घटना को रात में अंजाम दिया और आतंकी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, फ़िलहाल सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच जारी है.
GREF बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा है. जो सीमावर्ती इलाकों में सेना के लिए रोड़ बनाने का काम करती है. GREF का यह कैम्प LOC से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है.
#FLASH J&K: Three GREF personnel have lost their lives in attack on GREF camp in Akhnoor; area cordoned off.
— ANI (@ANI_news) 9 January 2017
J&K: Akhnoor on high alert after attack; search ops underway (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/FWZ98Czhly
— ANI (@ANI_news) 9 January 2017