कानपुर में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 14 यात्री घायल
कानपुर में शुक्रवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें हावड़ा से दिल्ली आने वाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस रेल के डब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिस वजह से करीब 14 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पटरी से उतरे 12 डब्बों में से चार डब्बे बुरी तरह से पलट गए हैं। इस हादसे के तुरंत बाद ही एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और एनडीआरएफ की टीम के 45 लोग बचाव कार्य में लगे हुई हैं। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुआ है। वहीं जो 14 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं उनको अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है।
कैसे हुए हादसा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रेन जैसे ही कानपुर से 15 किलोमीटर दूरी पर रूमा कस्बे पर रात को 1 बजे पहुंची, वैसे ही इस ट्रेन के करीब 12 डब्बे पटरियों से उतर गए। जिसमें से 4 डब्बे पूरी तरह से पलट गए। रेलवे की और से जारी किए गए एक बयान के अनुसार जांच करने के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल पाएगा। रेलवे के अनुसार इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है और कानपुर में हुए इस हादसे के बाद जो ट्रेन इस रूट से जानेवाली थी उनके रूट को बदल दिया गया है। रेलवे ने करीब 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं।
आई है मामूली चोट
Kanpur: 13 trains have been diverted after 12 coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. pic.twitter.com/3azsqJF1ON
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
रेलवे की और से जारी किए गए एक बायन में कहा गया है कि इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 11 लोगों को हल्की चोट आई थी। इन 11 लोगों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया, जबकि तीन यात्रियों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है। इन तीन यात्रियों को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।
स्पेशल ट्रेन चलाई गई
पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे सभी यात्रियों को दिल्ली लाने के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन को दिल्ली से कानुपर भेजा है और हादसे वाली जगह पर फंस हुए सभी यात्रियों को दिल्ली लाया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्वा एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से सुबह 5.45 बजे नई दिल्ली भेजा गया है। वहीं टूटी हुई पटरी को सही करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है ताकि जल्द ही इस रूट से फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू की जा सके।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस हादसे के तुरंत बाद रेलवे की और से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है और लोग इस रेल में सफर कर रहे अपने परिजनों की जानकारी इन नंबर पर फोन करके ले सकते हैं। (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 । पटना हेल्पलाइन नंबर: BSNL- 06122202290, 06122202291, 06122202292, दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन हेल्पलाइन नंबर: 027-73678 and BSNL no 05412 -253232, मिर्जापुर- 0544 2220095, इलाहाबाद (प्रयागराज)- RLY 0532 1072, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458।
गौरतलब है कि पिछले साल भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर से 100 किलोमीटर दूर पटरी से उतर गई थी और इस हादसे में 150 लोग मारे गए थे।