जोक्स: एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई, बॉयफ्रेंड- इतनी छोटी स्कर्ट पहनकर..
कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान एक अफसर ने
रामू से पूछा- बताओ ये हाथ में क्या है?
रामू- सर ये तो बन्दूक है!
अफसर- ये बन्दूक नहीं..ये तुम्हारी इज़्ज़त है, तुम्हारी शान है,
ये तुम्हारी मां है मां!
फिर अफसर ने पप्पू से पूछा- तुम बताओ कि ये हाथ में क्या है?
पप्पू सीना तानकर- सर, ये रामू की मां है, उसकी इज़्ज़त है,
उसकी शान है और हमारी आंटी है…आंटी!
पत्नी- सुनो मैं दो घंटे के लिए बाहर जा रही हूं.
आपको कुछ चाहिए?
पति- नहीं, इतना ही काफी है
दो दोस्त- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर
बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं
पूरी रात सडक पर गुजारी…
दोस्त- फिर सुबह बीवी की खबर ली तूने?
नहीं यार, सुबह दारू उतरी तो याद आया अभी तो मेरी शादी
ही नही हुई है और चाबी तो जेब मे थी!
एक दिन चिंटू अपने ऑफिस से घर जा रहा था कि तभी
एक भिखारी ने उसे रोक लिया
भिखारी (चिंटू से)- एक रुपया दे दो बाबा
चिंटू- शर्म नहीं आती है! इतने हट्टे-कट्टे और खूबसूरत नौजवान
होकर भीख मांगते हो?
भिखारी- अच्छा, तो फिर अपनी बहन का हाथ दे दो!
(चिंटू अब तक उस भिखारी को गालियां दे रहा है)
संता नौकरी के लिये इंटरव्यू देने गया…
बॉस- क्या काम कर लोगे?
संता- सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं,
डर लग रहा है इंटरव्यू में…
बॉस- अरे डरो नहीं,
मुझसे बिलकुल अपने दोस्त की तरह बात करो
संता- ओ तेरी…मैं तो फालतू का डर रहा था,
और बता साले, भाभी कैसी है? बच्चे मजे में?
बेटी की बिदाई के समय पिता ने अपने
दामाद से कहा, “बेटा आपका व्हाट्स एप मेसेज मिला था.
आपकी डिमांड तो बहुत अजीब सी लगी.”
खैर, फिर भी हमने पूरी कर दी है.
ये लीजिये, “four underwear in red colour”
आपकी पसंद के लाल रंग के कच्छे!
दामाद (मन ही मन बड़बड़ाते हुए)- ऐसी की तैसी साला इस
ऑटो स्पेलिंग करेक्शन की. मैंने तो ford endeavour in red colour
की डिमांड की थी.
एक बार अकबर ने खुशी में सब कैदियों को रिहा कर दिया.
उन कैदियों में अकबर ने एक बहुत ही बुर्जुग कैदी को देखा.
अकबर- तुम कबसे कैद में हो?
बुर्जुग- आप के अब्बा के दौर से
यह सुनकर बादअकबरशाह की आंखों में आंसू आ गए
और कहा, “इसको दोबारा कैद में डाल दो!”
एक लड़की छोटी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने गई
बॉयफ्रेंड- अरे यार, इतनी छोटी स्कर्ट पहनकर क्यों आयी.
लोग क्या कहेंगे!
तुम्हारी मम्मी ने कुछ नहीं कहा?
लड़की- मम्मी तो बहुत नाराज हुई थी,
बोली अगली बार मेरी स्कर्ट पहनी तो बहुत मरूंगी
पढ़ें जोक्स: पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे, पति- जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.