ये सुपरस्टार बचपन में कर चुके हैं डेब्यू, एक ने तो 6 साल की उम्र में ही की थी पहली फिल्म
बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट का हमेशा से ही महत्वपूर्ण रोल रहा है। कुछ फिल्में तो ऐसी रही हैं कि अगर उनमें बाल कलाकार ना हों तो वो फिल्म बिल्कुल अधूरी होगी। जैसे तारे जमीन पर का ईशान जो बिल्कुल हमें अपने जैसा लगता है तो वहीं बजरंगी भाई जान की मुन्नी जिसे देखकर हम कभी मुस्कराते हैं तो कभी रो पड़ते हैं। ऐसे में हमारे बहुत से ऐसे सुपरस्टार भी हैं जिन्होंने कभी बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया। आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो बचपन से लेकर अबतक हिट हैं।
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खाने ने बचपन में ही अपना बॉलीवुड डेब्यू दे दिया था। आमिर ने 1973 में आई फिल्म यादों की बारात में काम किया था इस फिल्म में उन्होंने तारिक के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने केतन मेहता की फिल्म होली में भी काम किया था। आज आमिर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक माने जाते हैं।
आलिया भट्ट
आलिया को यंग सुपरस्टार कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा, उम्र के इस पड़ाव तक आते आते उन्होंने काफी तरक्की कर ली है। हालांकि क्यूट स्टार आलिया ने ,सबसे पहले अपने पिता की फिल्म संघर्ष से बॉलीवुड में डेब्यू किया था उस वक्त आलिया सिर्फ 6 साल की थी। इसके बाद आलिया करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आई थीं।
इमरान खान
जाने तू या जाने ना से रातों रात स्टार बनें इमरान खान फिलहाल तो बड़े पर्दे से गायब है, लेकिन बतौर बाल कलाकार वो बहुत हिट रहे। उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर के बचपन का रोल निभाया था। गौरतलब है कि इमरान खान आमिर के भांजे ही हैं। हालांकि इन दिनों इमरान लंबे समय से पर्दे से गायब हैं।
तब्बू
देवानंद की फिल्म हम नौजवान में तब्बू ने एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। इसके बाद तब्बू ने फिल्मों में एंट्री की और एक अलग तरह के अभिनय से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म अंधाधुन देश ही नही विदेश में भी खूब धूम मचा रही है। तब्बू की फिल्म गोलमाल 4 में भी काफी पसंद किया गया था।
हंसिका मोटवानी
बतौर बाल कलाकार हंसिका मोटवानी काफी चर्चित रहीं। फिल्म कोई मिल गया में ऋतिक की दोस्त बनी नजर आईं हंसिका जब अचानक बड़ी हो गईं तो ये हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला था। हंसिका ने साउथ की फिल्मों में काफी धमाल मचाया हालांकि बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं चला। हंसिका को शो शकालाका बूम बूम में काफी पसद किया गया था।
ऋतिक रोशन
ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से ही बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था, लेकिन 1980 में फिल्म आप के दीवाने और भगवान दादा में ऋतिक ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था।
सना सईद
स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया को कॉमप्टिशन देने वाली सना सईद सबसे पहले कुछ कुछ होता है में नजर आई थी। इस फिल्म में सना छोटी अंजलि के रोल में थीं जो शाहरुख औऱ रानी की बेटी रहती है। सना को अंजलि के रोल के लिए आज भी याद किया जाता है। सना टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल बड़े पर्दे पर अभी उनका सिक्का जमा नहीं है।
यह भी पढ़ें