
देखें वीडियो: डेढ़ मीटर गहरे पूल में डूबता रहा बेटा, मां रही मोबाइल में मस्त!
नई दिल्ली – टेक्नॉलजी के फायदे भी हैं और नुकसान भी। कभी-कभी टेक्नॉलजी का नुकसान ऐसा होता है कि इंसान उसका दर्द पूरी जिंदगी नहीं भूला सकता। दरअसल, चीन में चार साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ पूल में गया था और खेलते-खेलते गहरे पानी में चला गया। उस वक्त उस बच्चे की मां फोन पर किसी से बात करने में व्यस्त थी और जब तक वह बच्चे को डूबता देख पाती, वो डूब चुका था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। Boy swimming pool china.
तीन फीट गहराई में डूब गया बच्चा –
घटना शियानयंग के एक रिजॉर्ट की है, जहां शियाओ नाम की महिला अपने 4 साल के बेटे के साथ पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शियाओ अपने बेटे के साथ स्विमिंग के लिए पूल में गई और फोन पर किसी से बात करने में वयस्त हो गई।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 4 साल का बेटा पूल में डूबता रहा है और उसकी मां स्मार्टफोन पर कुछ करने में वयस्त है। घटना शियानयंग के एक रिजॉर्ट की है जहां एक 4 साल का नन्हा बच्चा पूल में डूबने से बचने कि कोशिश कर रहा था लेकिन पास खड़ी मां के लिए फोन ज्यादा जरुरी था। बेटा डूबता रहा, लेकिन मां ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।