घर में बिजली के खराब उपकरण होने से नाराज हो जाती हैं लक्ष्मी मां
घर का वास्तु जितना सही होता है, उतना ही उत्तम असर घर में रहने वाले लोगों के जीवन पर पड़ता है। घर को बनाते समय वास्तु शास्त्र पर खासा ध्यान देने चाहिए। कई बार घर में रखी छोटी-छोटी चीजें घर के वास्तु को खराब कर देती हैं और ऐसा होने से मां लक्ष्मी का वास घर में नहीं हो पाता है। इसलिए आप अपने घर के वास्तु का ध्यान रखें और घर में कोई भी ऐसी चीज ना रखें जिसकी वजह से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बनें और आपको हानि का सामना करना पड़े।
वास्तु के नियमों के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान –
ना हों मकड़ी के जाले
घर जितना साफ होता है उतनी ही घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसलिए आप अपने घर की साफ सफाई का खासा ध्यान रखें और अपने घर में मकड़ी के जाले ना होने दें। इसी तरह से घर में कबूतर का घोंसला भी ना बनने दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किसी पक्षी का घोंसला होना अशुभ होता है और कहा जाता है कि घर में पक्षी का घोंसला होने से जीवन में मुसीबतें आती रहती हैं।
टूटा हुआ आईना ना रखें
घर में बिलकुल भी टूटा हुआ आईना ना रखें और ना ही टूटे आईने में अपने चेहरे को देखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ आईने होने से घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।आईने के अलावा घर में टूटी कुर्सी, बर्तन और मूर्ति होना भी शुभ नहीं होता है।
ना हों घर की दीवारों पर दरार
घर की दीवारों पर दरार होने से आर्थिक हानि होती है। इसलिए अगर आपके घर की किसी दीवार पर दरार है तो आप उसे तुरंत सही करवा लें ताकि आपको धन में हानि ना हों। दीवारे के अलावा टूटे दरवाजे होना भी अशुभ माना जाता है।
घर की छत का रखें खासा ध्यान
घर की छत की साफ सफाई का खासा ध्यान रखें और कभी भी अपने घर की छत को गंदा ना होने दें। घर की छत पर कबाड़ और बेकार की चीजों होने से लक्ष्मी मां नाराज हो जाती हैं और घर में पैसों की कमी आ जाती है।
पूजा घर की रोज सफाई करें
पूजा घर हमेशा साफ रखें और पूजा घर में किसी भी तरह की बेकार की चीज को ना रखें। पूजा करने के अगले दिन पहले मंदिर को साफ करें और उसके बाद ही पूजा शुरू करें। अपने घर के मंदिर में कभी भी बासे फूल ना रखें और हमेशा ताजे फूल ही भगवान को अर्पित करें।
बिजली के उपकरण ना हो खराब
घर में लगे बिजली के उपकरण हमेशा सही होने चाहिए और घर में लगी कोई भी लाइट खराब ना हो। घर में खराब बिजली के उपकरण होने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और पैसों में बरकत नहीं होती है। बिजली के उपकरणों की तरह ही घर में लगे पानी के नलके भी एकदम सही हो और किसी भी नकले के पानी ना टिपके।
ऊपर बताई गई इन छोटी- छोटी चीजों का ध्यान रखें से घर का वास्तु हमेशा सही बना रहता है और आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा भी बन जाती है।