Bollywood

टीवी जगत की ये 3 एक्ट्रेस निभा सकती हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: सब टीवी की फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं। बता दें कि अब उनकी फेवरेट दयाबेन यानि की दिशा वकानी शो में नहीं नजर आएंगी। अपनी प्रेगनेंसी के चलते दिशा वकानी ने शो से कुछ टाइम का ब्रेक लिया था, जिसके बाद उनके फैंस शो में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन किसी वजह से वो अब शो में वापसी नहीं कर रही हैं और शो के प्रोड्यूसर्स ने नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि सीरियल में दयाबेन का किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं और जब से शो शुरू हुआ है तब से दिशा ही इस किरदार को निभा रही हैं। लोगों ने उनको इस किरदार का तहे दिल से स्वागत किया था। ऐसे में इस रोल के लिए कोई नया चेहरा ढूंढ कर लाना वाकई काफी मुश्किल भरा काम है। पहले खबरें ऐसी आ रही थीं कि मेकर्स इस किरदार के लिए किसी नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि मेकर्स किसी नए चेहरे की जगह ऐसे एक्ट्रेस को शो में लाने की सोच रहे हैं जो बिल्कुल दिशा वकानी जैसी हो ताकि दर्शकों को वो पसंद आ जाए।

अब शो मेकर्स इस किरदार के लिए ऐसे चेहरे की तलाश में हैं जिसने पहले भी दर्शकों के बीच अपनी एक्टिंग की धाक जमाई हो और लोग उन्हें जानतें तो ताकि दयाबेन के किरदार में उनको अपनाने में ज्यादा परेशानी ना हो। वहीं अब इस किरदार के लिए टीवी जगत की कुछ मंझी हुई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो तीन एक्ट्रेसेस जिनमें से कोई एक आपको दयाबेन के किरदार में नजर आ सकती है।

शिल्पा शिंदे

फेमस टीवी सीरियल भाबीजी घर पर है में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। बता दें कि शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी के किरदार से काफी सुर्खियां मिली थी। हालांकि बाद में उन्होंने शो को छोड़ दिया था लेकिन लोग उनको कितना पसंद करते हैं ये बात समझ आयी जब वो बिग बॉस की विनर बनीं। ऐसे में अगर शिल्पा इस किरदार को निभाती हैं तो दर्शकों को वो इस किरदार में कितना पसंद आती हैं ये तो देखने के बाद ही पता लग पाएगी।

सुगंधा मिश्रा

फेमस कॉमेडियन जिन्होंने अपनी कॉमेडी के साथ अपनी आवाज का भी सभी को दीवाना बना दिया है। जी हां हं बात कर रहे हैं मिमिक्री आर्टिस्ट सुगंधा मिश्रा की। सुगंधा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। क्योंकि सुगंधा एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं इसलिए उनका दयाबेन की आवाज में बोलना आसान होगा। हालांकि सुगंधा इसके पहले भी बहुत से शोज और सीरियल में काम कर चुकी हैं। अब देखना होगा कि वो मेकर्स की पसंद बनती हैं या नहीं। और अगर बनती हैं तो लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं।

सुमोना चक्रवर्ती

टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सुमोना इन दिनों कपिल के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। असल में सुमोना को टीवी जगत में पहचान कपिल के शो से ही मिली है। जानकारों की मानें तो सुमोना को इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट माना जा रहा है। अब देखना होगा कि सुमोना इस किरदार को निभाती है या नहीं।

Back to top button