Bollywood

एक्टिंग के बाद अब ये काम करने जा रही हैं माधुरी दिक्षित, फैंस को मिलेगा बेहतरीन तोहफा

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं। आने वाली 17 तारीख को उनकी फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाएगी। बता दें कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित संजय दत्त के साथ 22 साल बाद एक साथ काम करती नजर आएंगी। जिसको लेकर दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए और उत्सुकता है।

हाल ही में फिल्म कलंक का गाना तबाह हो गए रिलीज हुआ है। इस गाने में माधुरी के डांस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इतने सालों बाद भी माधुकी का जलवा उसी तरह से बरकरार है जैसे पहले हुआ करता था। इतने सालों में ना तो उनकी अदारारी बदली है, ना डांस और ना ही जानलेवा एक्सप्रेशन। माधुरी के इस कमबैक को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। लेकिन अब जो हम माधुरी से जुड़ी एक बात आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर तो माधुकी के फैंस खुशी से फूले नहीं समाएंगे।

बता दें कि मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी दीक्षित बहुत जल्द ही एक्टिंग के साथ सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। मिड डे को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने कहा- ‘वो पहली बार गाना गा रही हैं। वो एकदम प्रफेशनल लेवल के साथ गाना आएंगी। वो एक एल्बम के लिए अपनी आवाज देंगी। ये एल्बम इस साल रिलीज होगा।’ मिली जानकरी के मुताबिक, माधुरी दीक्षित ने एल्बम के लिए अपना गाना रिलीज कर लिया है। लेकिन कलंक के प्रमोशन और बाकी कमेंटमेंट के कारण उन्होंने इस वीडियो के लिए शूटिंग नहीं की है।’

शायद ही बहुत कम लोगों को पता होगा कि माधुरी इसके पहले भी फिल्म गुलाब गैंग में गाना गा चुकी हैं। लेकिन पहली बार माधुरी पॉप सिंगिंग करते नजर आएंगी। जानकारों के मुताबिक माधुरी दिक्षित ने इस बार इंग्लिश गाना गाया है और इस एल्बम में कुल 6 गानें होंगे। अब बस इंतजार है तो माधुरी के इस एल्बम के आने का । क्योंकि ये तो सब जानते हैं कि माधुरी एक बेहतरीन अदाकार, नृत्यिका तो हैं ही लेकिन अब वो सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रख रही हैं, और सब ये जानना चाहते हैं कि बतौर सिंगर वो कैसी होंगी।

बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त के साथ इतने लंबे समय के बाद काम करने को लेकर के माधुरी दीक्षित ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया हैं। इन दोनों के इतने सालों बाद साथ में काम करने को लेकर लोग और ज्यादा इसलिए भी एक्साइटेड हैं क्योंकि एक समय पर संजय और माधुरी फिल्मों में साथ में काम करते थे तब बॉलीवुड गलियारों में दोनों के अफेयर की खूब खबरें थी। लेकिन जब संजय जेल चले गए थे उसके बाद माधुरी ने उनसे अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। खबरों की मानें तो जेल से एक बार संजय ने माधुरी को फोन किया था लेकिन अपनी मां के कहने पर उन्होंने संजय को फोन करने से मना कर दिया था।

Back to top button