बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने मेकओवर के बाद तस्वीर की शेयर, कमेंट आया- किन्नर और चुड़ैल जैसे…
बिग बॉस टीवी के सबसे विवादित शो में से एक माना जाता है। इस शो में बहुत सारे कंटेस्ट आते हैं और फिर घर में हुए उनके लड़ाई-झगड़े और रोमांस से दर्शकों का मनोरंजन होता है। बिग बॉस सीजन 10 में एक कंटेस्टेंट थी लोकेश कुमारी जिन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी तो नहीं जीती, लेकिन घरवालों का दिल जीत लिया था। हालांकि शो में वो काफी सिंपल तरीके से रहती थी और अब उन्होंने अपना मेकओवर किया है। स्टार्स का मेकओवर फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला होता है। हालांकि अपने मेकअप के साथ लोकेश ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।
लोकेश के मेकओवर का उड़ रहा मजाक
लोकेश ने हैवी मेकअप के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के देखकर आप एक बार में लोकेश को पहचान ही नहीं पाएंगे क्योकि उनका चेहरा बिल्कुल ही बदला नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में लोकेश ने जबरदस्त मेकअप किया है। हालांकि मेकअप इतना ज्यादा हो गया है कि उनका चेहरा खराब करने लगा। ऐसा हम नहीं उन्हें ट्रोल करने वालों का कहना है। कई लोगों ने उन्हें चुड़ैल , भूतनी और किन्नर तक बुला दिया है।
View this post on Instagram
लोकेश की इन तस्वीरों पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लोकेश को प्लास्टिक बता दिया है तो किसी ने उन्हें मेकअप बदलने की सलाह तक दे डाली है। बता दें कि बिग बॉस से बाहर आते ही लोकेश ने अपना मेकओवर करा लिया था। उस वक्त लोकेश की काफी तारीफ भी हुई थी। हालांकि अब लोकेश का मेकअप थोड़ा ज्यादा हो गया है और लोगों को उनका चेहरा बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा। उन्हें कई भद्दे भद्दे कमेंट्स के साथ ट्रोल किया जा रहा है।
बिग बॉस में सिंपल थी लोकेश
बता दें कि लोकेश कुमारी को बिग बॉस में अपने खेल सही से नहीं खेल पाने के कारण घर से बाहर कर दी गई थी। शो में उनके देसी अंदाज को काफी पसंद किया गया था। वो अपनी बात साफ तौर पर रखती थीं हालांकि अक्सर उन्हें सबसे छोटी या फिर बच्चा का टैग थमा दिया जाता था। इस शो के दौरान उनकी दोस्ती रोहन से काफी बढ़ गई थी। हालांकि मनवीर और मन्नु का मानना था कि रोहन उनके साथ सिर्फ दोस्ती का नाटक कर रहा है। वही जब रोहन को कैप्टन बनाया गया था तो लोकेश के साथ उनकी अनबन होने लगी थी।हालाकि बिग बॉस से बाहर जाने के बाद लोकेश ने रोहन को अपना अच्छा दोस्त बताय़ा था। उन्होंने कहा था कि अच्छे लोग अक्सर जल्दी बाहर निकल जाते हैं।
बता दें कि बिग बॉस खत्म होने के बाद लोकेश ने अपना नाम बदल कर लवी शरना कर लिया था। हालांकि लोकेश का इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल अभी भी लोकेश बिग बॉस 10 के नाम से है। बता दें कि लोकेश सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। अक्सर जिम में वर्कआउट करते या काउच पर पोज देते उनकी तस्वीर शेयर होती है। फिलहाल बिग बॉस के बाद लोकेश कहीं नजर नहीं आई। वो अभी कोई प्रोजक्ट कर रही है या नहीं इस बारे में किसी को कई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें