छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करने लगे थे ये सितारे, इस एक्टर ने किया था पिता के बचपन का रोल
बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जो अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कर चुके हैं. बचपन में ही इन सितारों की मेहनत देखकर पता चल गया था कि आगे जाकर यह बड़ा मुकाम हासिल करने वाले हैं. एक्टर बनने की होड़ में इन सितारों ने बहुत पहले से ही अपनी पारी खेल दी थी. ये इनकी मेहनत का ही नतीजा है जो आज इन सितारों को दुनियाभर में लोग पहचानते हैं. इन सितारों ने फर्श पर से अर्श तक का सफ़र तय किया है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही छोटी उम्र में फिल्मों में काम करने लगे थे.
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उर्मिला साल 1980 में आई फिल्म ‘मासूम’ में बतौर बाल कलाकार नजर आई थीं. बाद में रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर हुई उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से साल 2016 में शादी रचाई. मोहसिन पेशे से एक मॉडल हैं. हाल ही में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की है.
बॉबी देओल
90 के दशक में बॉबी देओल जाने-माने अभिनेता हुआ करते थे. उस दौर में तो उन्होंने कई हिट फिल्में दी थी लेकिन आज की डेट में उनके पास एक भी फिट फिल्म नहीं है. हालांकि साल 2011 में आई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ सुपरहिट साबित हुई थी. उनकी आखिरी फिल्म ‘रेस 3’ थी. बता दें, बॉबी ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने पिता की हिट फिल्म ‘धर्मवीर’ में धर्मेंद्र के बचपन का रोल निभाया था.
आलिया भट्ट
कुछ ही सालों में आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री हो गयी हैं. उन्होंने हाईवे, डियर जिंदगी, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया, राजी, उड़ता पंजाब, गली बॉय जैसी हिट फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है. लेकिन बता दें अपनी मंझी हुई अदाकारी दिखाने वाली ये एक्ट्रेस बचपन में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. 1999 में आई फिल्म ‘संघर्ष’ में आलिया ने बाल कलाकार के रूप में काम किया था.
आमिर खान
आमिर खान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे कलाकार हैं जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं. आमिर खान को अपने हर काम में परफेक्शन पसंद है. उनकी फिल्म सुपरहिट की गारंटी है. बता दें, इनके भी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हुई थी. वह 1970 की फिल्म ‘यादों की बारात’ में छोटी सी उम्र में नजर आये थे.
श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी थीं. कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी ने डांस में भी लोहा मनवाया था. श्रीदेवी के खाते में आज एक से बढ़कर एक हिट फिल्में हैं. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि मात्र 4 साल की उम्र से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 1966 में आई फिल्म ‘थुनेवन’ में श्रीदेवी बतौर बाल कलाकार नजर आई थीं.
पढ़ें बॉलीवुड का यह डायरेक्टर करता था उर्मिला मातोंडकर से प्यार, लेकिन उर्मिला ने ठुकरा दिया, जानें
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.