क्या सच में शबाना आज़मी ने नवरात्रि पर दी थी ऐसी नसीहत ? जानिए वायरल हुई इस तस्वीर का सच
6 अप्रैल को देशभर में नवरात्रि की धूम है. हिंदू धर्म से जुड़े हर कोई नवरात्रि के रंग में रंगकर माता की भक्ति में लीन हो गया है लेकिन इसके साथ ही कुछ लोग इसका भरपूर फायदा उठाते हैं. सोशल मीडिया के जरिए हम भोली-भाली जनता को आसानी से बेवकूफ बना सकते हैं लेकिन ऐसा करना कहां तक ठीक है ये आप भी सोच सकते हैं क्योंकि जनता सिर्फ नाम की भोली-भाली और उससे कहीं ज्यादा समझदार है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए शबाना आजमी की जमकर आलोचनाएं हो रही हैं लेकिन सवाल यही है कि क्या सच में शबाना आज़मी ने नवरात्रि पर दी थी ऐसी नसीहत ? मगर इसके पीछे का सच शायद ही आपको पता हो.
क्या सच में शबाना आज़मी ने नवरात्रि पर दी थी ऐसी नसीहत ?
आज का दौर सोशल मीडिया का है और यहां पर दिखाया जाने वाली हर बात सच हो ये कहना बहुत मुश्किल होता है. वैसे तो सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ट्रोल होते हैं मगर सेलिब्रिटी के अलावा हम और आप भी इस तरह के किस्से का हिस्सा बन सकता हैं. फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने 9 अप्रैल को एक ट्वीट किया और कहा कि नवरात्रि पर उन्होंने किसी तरह का बयान नहीं दिया है. जबकि सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से एक तस्वीर खूब घूम रही है जिसमें बताया गया है कि शबाना आजमी ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं इस नवरात्रि पर अल्लाह से दुआ करती हूं कि लक्ष्मी को भीख.’ इस खबर की भनक जैसे ही शबाना आजमी को लगी उन्होंने उस तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. यह बहुत ही बेहदा है कि ट्रोल पहले से तनावपूर्ण माहौल में ध्रुवीकरण और सांप्दायिकता से भरा है और लोग इसे धर्म के नाम पर बढ़ावा दे रहे हैं. मैं धर्म की परवाह किए बिना सभी महिलाओँ के लिए काम करती हूं.’ देखिए ट्वीट –
I have NEVER said this . It is DISGUSTING what trolls will stoop to polarise and communalise an already charged atmosphere. I work for all women irrespective of their religion. pic.twitter.com/ACqn5vx3dU
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 9, 2019
जब इस तस्वीर की जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि वो झूठा बयान वायरल हुआ है दरअसल वैसा कुछ उन्होंने साल 2017 में बयान दिया था लेकिन उसमें बहुत ज्यादा फेरबदल किया गया है. शबाना आजमी ने का असली ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘इस दुर्गा अष्टमी पर दुआ करते हैं कि किसी दुर्गा की भ्रूण हत्या नहीं हो किसी सरस्वती को स्कूल जाने से नहीं रोका जाए, किसी लक्ष्मी को अपने पति से पैसे नहीं मांगने पड़ें, दहेज के लिए किसी पार्वती का बलिदान नहीं दिया जाए और ना ही किसी काली को फेयरनेस क्रीम दी जाए.’
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) September 29, 2017
इसी तरह कंगना रनौत का भी फर्जी बयान आया
कुछ सोशल मीजिया यूजर्स ने शबाना आजमी के बयान के जवाब में कंगना रनौत का फर्जी बयान बना दिया. इस फर्जी बयान के मुताबिक शबाना आजमी को कंगना ने जबाव दिया है, ‘इस ईद पर दुआ करते हैं किसी आयशा की शादी 6 साल की उम्र में नहीं हो, किसी शाह बानों को तीन तलाक नहीं दिया जाए, किसी मीना कुमारी को हलाला से नहीं गुजरना पड़े, कोई फातिमा चौथी पत्नी नहीं बने, किसी शेहला को बुर्का नहीं पहनना पडे, कोई इशरत आतंकवादी नहीं बने और किसी मुमताज को 14 बच्चे ना पैदा करना पडे.’ कंगना के इस फर्जी बयान के साथ ऐसा भी कहा जा रहा है कि शबाना आजमी के नवरात्रि पर दिए बयान के बाद कंगना का ये जवाब आया है. हालांकि पुलवामा हमले के बाद कंगना रनौज और शबाना आजमी दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने दो टूक करती नजर आ चुकी हैं.