Bollywood

अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी पर जब जया बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी आज भी चर्चा का विषय बनी रहती है। किसी भी फंक्शन या सेलेब्रिटी शोज में अगर अमिताभ या रेखा आमने सामने आ जाएं तो सबकी निगाहें उन दोनों पर ही टिकी रह जाती हैं। सब यही जानना चाहते हैं कि इतने वर्षों बाद भी ये दोनों ये जो कभी लव बर्डर्स थे एक-दूसरे को देखकर कैसे रिएक्ट करते हैं। ये बात भी सच है कि जितने कम समय में रेखा और बिग बी का प्यार परवान चढ़ा था, उतनी ही जल्दी इन दोनों की प्रेम कहानी का अंत भी हो गया।

बता दें कि 70 के दशक में फिल्म दो अंजाने से शुरू हुई अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी में पहले से ही कई दिक्कतें थी। वजह थी महानायक का शादीशुदा होना। अमिताभ और जया भादुड़ी फिल्म जंजीर के सेट पर मिले थे और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा था। धीरे-धीरे ये रिश्ता आगे बढ़ा और फिर फिल्म खत्म होते-होते दोनों शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन जब अमिताभ और रेखा के किस्से बॉलीवुड गलियारों में मशहूर होने लगे तो मीडिया ने जया बच्चन की ओर रूख किया। जया बच्चन ने उस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अमिताभ और रेखा के साथ में होने पर जवाब दिया था।

जया ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर पर बात करते हुए अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने अमिताभ का सपोर्ट करते हुए बताया था कि,‘उन्होंने एक अच्छे इंसान से शादी की है। मैं एक ऐसे परिवार के साथ जुड़ी हूं जो रिश्ते निभाने में यकीन रखता है । आपको किसी भी बात को लेकर ज्यादा पजेसिव नहीं होना चाहिए । खासकर इस प्रोफेशन   में, जहां आपको पता है कि यहां कुछ भी आसान नहीं होता । अगर वो सच में मुझे छोड़कर चला गया तो वो कभी मेरा था ही नहीं ।’

जब जया से ये सवाल किया गया कि जब उन्होंने अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें सुनी तो उनके मन में क्या चलता था इस बात को जानकर उनका रिएक्शन दिया था? इस पर जया कहती हैं, ‘हम इंसान हैं और रिएक्ट तो करते ही हैं । अगर हम नकारात्मक बात बोल सकते हैं तो सकारात्मक भी बोल सकते हैं । हमें एक बार फिर से सारी चीजें पता कर लेना जरूरी है । समय हर जख्म भर देता है । अगर हम दुखी हैं तो दुखी हैं और खुश हैं तो खुश हैं ।’

जब जया से रेखा और अमिताभ के अफेयर की सच्चाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,‘वो दोनों अगर दोबारा साथ में काम करते हैं तो इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन ये सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए होगा । इसमें काम की कोई जगह नहीं होगी ।’

जया बच्चन के इन बयानों को सुनकर कुछ भी साफ-साफ नहीं समझा जा सकता है। हालांकि उनकी बातों से साफ हैं कि इस पूरे मामलों को उन्होंने बहुत ही अच्छे से संभाला और उनको अपने रिश्ते पर एक विश्वास था जिसकी वजह से वो और अमिताभ आज तक साथ में हैं।

Back to top button