Bollywood

बेटी के कपड़ों पर ट्रोल करने वालों को अजय देवगन ने लताड़ा, कहा-‘स्टारकिड को अकेला छोड़ दें लोग’

जब कोई आम आदमी होता है तब उनकी लाइफ में क्या हो रहा है और वे क्या पहन रहे हैं इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यही चीज अगर कोई सेलिब्रिटी कर दे तो बवाल है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो गया है जहां पर लोग खुद को नहीं देखते बल्कि दूसरों की दुनिया में अच्छे से छांकते है खासकर सेलिब्रिटीज की प्रोफाइल में देखते हैं. वे क्या कर रहे, उनकी पत्नी या बच्चे क्या कर रहे और अगर जरा सी कमी मिल गई तो उन्हे ट्रोल कर देते हैं. अब पहली बार जब अजय देवगन की बेटी पब्लिक में शॉर्ट्स पहनकर आईं तो लोगों ने ट्रोल कर दिया. फिर क्या था बेटी के कपड़ों पर ट्रोल करने वालों को अजय देवगन ने लताड़ा,सोशल मीडिया के आवारा लोगों के लिए कही बहुत सी बातें.

बेटी के कपड़ों पर ट्रोल करने वालों को अजय देवगन ने लताड़ा

पिछले दिनों अजय देवगन की 14 साल की बेटी नायसा को सोशल मीडिया पर एक यूजन ने कपड़ों के लिए ट्रोल कर दिया. असल में नायसा एक एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं और इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की लॉन्ग हूडी पहनी थी जिसके नीचे शॉर्ट्स पहने थे मगर हू़डी इतनी बड़ी थी कि शॉर्ट्स दिखे नहीं. सोशल मीडिया पर जब नायसा की ये तस्वीरें सामने आईं तो वायरल हो गईं और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.अजय देवगन अपने परिवार को लेकर कभी बात नहीं करते हैं और अब इस बार जब उन्होंने देखा कि बात अपनी बेटी पर आई तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की भड़ास निकाल दी. उन्होंने कहा, ‘वो सिर्फ 14 साल की बच्ची है और लोग भूल जाते हैं कि वो क्या बकवास कर रहे हैं. उसने लॉन्ग टीशर्ट पहनी थी और साथ में शॉर्ट्स पहना था. टीशर्ट लंबी होने के कारण शॉर्ट्स नहीं दिख रहे थे और लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरु कर दिया. मुझे नहीं पता ऐसे लोग कैसे होते हैं. मैं फोटोग्राफर से कहना चाहूंगा कि वे स्टारकिड को अकेला छोड़ दें, पैरेंट्स के फेमस होने का हर्जाना बच्चे क्यों भुगतें.’

अजय देवगन को इस इंटरव्यू में थोड़़ा भड़का हुआ देखा गया. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘वो हर समय तैयार होकर नहीं रह सकते हैं और इस तरह की चीजें होना बहुत दुखद है.मेरा बेटा कुछ चीजों को लेकर बहुत सतर्क रहता है.उसके बारे में मैं बताना चाहुंगा कि एक दिन मैं आईपैड मे कुछ देख रहा था और युग टीवी देख रहा था. तब मैंने उससे कहा कि तुमने टीवी देख लिया अब सोने का समय है. तो वो मुझसे कहता है कि फिर आप आईपैड क्यों खोलकर बैठे हो. तो मैंने उससे कहा कि मैं पूरा दिन काम करता हूं, मुझे सिर्फ एक घंटा मिलता है कुछ देखने के लिए. इस पर वो बोला कि आप काम नहीं कर रहे, आप सिर्फ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हो.’

अजय उस समय इस फिल्म का कर रहे थे प्रमोशन

अजय देवगन ने जो बात बताई ये उस समय की है जब वे अपनी फिल्म टोटल धमाल का प्रमोशन कर रहे थे. वैसे फिल्म सुपरहिट रही और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब उनकी फिल्म दे दे प्यार दे आने वाली है जिसमें वे अपनी पुरानी दोस्त तब्बू के साथ इश्क फरमाएंगे इसके साथ ही दूसरी लड़की के साथ के साथ रोमांस करेंगे वो नकुल प्रीत हैं जो 20 साल की हैं. इसका मतलब इस बार वे अलग कहानी के साथ पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगें. आपको बता दें कि अजय देवगन ने साल 1998 में अभिनेत्री काजोल के साथ शादी की थी और इनसे इन्हें दो बच्चे हैं.

Back to top button