‘तारक मेहता’ शो में होते फिल्मी सितारे तो कुछ ऐसी होती कास्ट, इन्हें मिलता बबीता और जेठा का रोल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सब टीवी पर आने वाला एक कॉमेडी शो है. पिछले कई सालों से यह सीरियल दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. टीआरपी की लिस्ट में भी यह सीरियल हमेशा टॉप 10 में शामिल होता है. इस सीरियल ने कॉमेडी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस सीरियल का हर एक कैरेक्टर अपने आप में अनोखा है. इसके हर एक कैरेक्टर की अपनी एक अलग खासियत है. जहां जेठा लाल का हर वक्त परेशानी में घिरे रहना हमें हंसने पर मजबूर कर देता है वहीं आत्माराम तुकाराम भिड़े की डांट हमें प्यारी लगती है. डॉक्टर हाथी का हर बात पे ‘सही बात है’ कहना हमें भाता है तो पोपट लाल का हर बात पे चिड़-चिड़ करना हमें भी झुंझला देता है. इस सीरियल का हर किरदार कमाल है और हमें हंसने पर मजबूर कर देता है. इस सीरियल का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
जैसा कि आप जानते होंगे बॉलीवुड में काम करने वाले कई सितारे छोटे पर्दे पर डेब्यू कर चुके हैं और उन्हें सफलता भी मिली है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टीवी सीरियल में बॉलीवुड सितारे काम करते तो स्टारकास्ट कैसी होती? आज के इस पोस्ट में हम तारक मेहता शो के कलाकारों को बॉलीवुड सितारों से रिप्लेस करेंगे. आप भी देखिये अगर ये फिल्मी सितारे इस सीरियल में कास्ट होते तो किस पर कौन सा रोल सूट होता.
तारक मेहता- अक्षय कुमार
जेठा लाल- आमिर खान
रौशन सिंह सोढ़ी- रणबीर कपूर
बापूजी- अनुपम खेर
अंजलि मेहता- रानी मुखर्जी
पोपटलाल- राजकुमार राव
दया- विद्या बालन
माधवी- काजोल
अब्दुल- राजपाल यादव
टप्पू- दर्शील सफारी
डॉक्टर हाथी- सतीश कौशिक
नट्टू काका- गोविंदा
अय्यर- इरफ़ान खान
आत्माराम तुकाराम भिड़े- अनिल कपूर
बबीता- करीना कपूर
बाघा- अपारशक्ति खुराना
रौशन- जेनेलिया डिसूजा
पढ़ें तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वालों के लिए खुशखबरी, अब कर सकेंगे सिंगापुर की सैर
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये मजेदार पोस्ट पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.