डॉ सुब्रमनियन स्वामी, अपनी बात सीधे और सटीक तरीके से रखना जानते हैं ! और बात यदि अयोध्या में हिन्दुओं के आराध्य श्री राम का मंदिर बनाने की हो भला वो कैसे चूक सकते हैं! टेलीविज़न शो के दौरान, एक महिला secular बनने की भरपूर कोशिश कर रही थी! ठीक वैसे ही जैसे काफी सारे हिन्दू लिबरल बने फिरते हैं! हाँ ठीक है, तुम्हें लिबरल बनना है तो शौक से बनो! लेकिन, तुम्हें ये कहने का का हक़ किसने दिया की बाकि हिन्दू यूँ ही एक साधारण सी मांग पे अड़े हुए हैं! आप को कोई ऐसा Secular हिन्दू मिले और बात चले ‘राम मंदिर’ की, तो ये वाला जवाब देना कभी! वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जायें https://www.youtube.com/watch?v=ogN4ImkxNW4