‘कांग्रेस का राज है, यहां रहना है तो माननी होगी बात’, यहाँ पुलिसवाले को खुलेआम धमकाते दिखा शख्स
देश में लोकसभा चुनाव-2019 का माहौल चल रहा है और इस दौरान राजनीति पार्टी के बड़े नेताओं से ज्यादा छोटे कार्यकर्ताओं में नेतानगरी की गर्मी दिखाई देती है. पार्टी के घमंड में चूर नेता खुद को देश का राजा समझकर आम जनता के साथ-साथ कानून के रखवाले पुलिस के साथ भी कुछ ना कुछ उल्टा-पुल्टा कर देते हैं. कुछ नेता तो अच्छे से बात करते हैं लेकिन बहुत से गुंडागर्दी पर उतर आते हैं और फिर फालतू के तर्क देकर खुद को बचात फिरते हैं.कांग्रेस नेताओं ने पुलिसवालों से बद्तमीजी,और पुलिसवालों ने भी उन्हें अपनी ताकत दिखा दी.
कांग्रेस नेताओं ने पुलिसवालों से बद्तमीजी
राजबाड़ा पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का 2 मिटन 34 सेकेंड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह राजनीति दबाव के कारण बिना ड्यूटी निभाने की बात कह रहे हैं. पुलिस के मुताबिक नीलेश जैन चलती बाइक पर मोबाइल से बात करते हुए जा रहे हैं जब उन्हें रोका गया तो उनके साथ बैठे अखिलेश जैन (गोपी) ने नेताओं का धौंस दिया और इसके बाद पुलिस ने किसी से कहकर एक वीडियो बनवा लिया.पुलिसवाले ने बताया, ‘हमने इन्हें मोबाइल पर बता करते हुए मना किया तो इन्होंने हमें पूर्व विधायत अश्विन जोशि का भांजा बताया और कहा कि लो इनसे बात करो. हम बहुत बिजी थे इसलिए बात नहीं कर सकते. ये निमय नहीं है कि फंसे तो बात करें. ये बोल रहे हैं कि कांग्रेस का राज है और आपको ये करना पड़ेगा. राजबाड़ा में आपको रहना है तो आपको बात माननी होगी. मै सूबेदार अरूण सिंह थान यातायात पश्चिम…..मैं किसी की बत नहीं मनूंगा. कोई गलत मिला तो उचित कार्यवाही भी होगी. चाहे आप बाला बच्चन की धमकी दें या फिर किसी और की.’
पुलिस ने आगे बताया कि वे अपने आपको कांग्रेस का नेता बता रहे ङैं और कह रहे हैं कि हमारा राज है हमारी चलेगी. अगर तुम लोग बात नहीं मानोगे तो वर्दी उतरवा देंगे. पुलिसवाले ने बताया,’मैं सबको बता रहा हूं कि इस वीडियो को देख रहे हैं या सुन रहे हैं मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं किसी शासन की नहीं सुनता और मैंने वर्दी पहनी है इसके लिए मुझे शासन से पैसे मिलते हैं उचित कार्यवाही जरूर करूंगा.’
वीडियो बनाकर हो रहे हैं हावी
गोपी जैन ने बताया कि मित्र नीलेश जैन मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे तो पुलिस कर्मी ने उन्हें रोका और चालान काटने की बात कही. एक हजार रुपये लेकर 5000 रुपये की रसीद दे रहा था और इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैं पहुंच गया अपना परिचय देेने तो इन लोगों ने वीडियो बनाकर हमपर हावी होने लगे.मगर पुलिसवालों ने अपना फर्ज निभाया और किसी से ना डरने की बात सामने रखी.