मात्र 3 रुपये खर्च कर बनाये मच्छर मारने की दवा, 65 रुपए में 2 साल के लिए हो जाएगा तैयार
गर्मियों का मौसम आ गया है और अब गर्मी से ज्यादा मच्छरों से बचने की जरूरत होती है. घर में गंदगी, रात का अंधेरा या फिर कईं भी अगर कहीं पानी का जमाव होता है तो फिर मच्छर को उस जगह पर आने से कोई नहीं रोक सकता है. मच्छरों का आतंक इतना हो जाता है जिसके कारण कई बड़ी गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और कभी-कभी ऐसे में तो लोगों की जान तक चली जाती है. मच्छर सेहत के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते हैं और इनसे बचने के लिए मात्र 3 रुपये खर्च कर बनाये मच्छर मारने की दवा,ये बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है.
मात्र 3 रुपये खर्च कर बनाये मच्छर मारने की दवा
मच्छों के कारण सबसे ज्यादा मलेरिया का खतरा हो जाता है और अगर इसका समय पर इलाज नहीं कराया गया तो इससे जान भी जा सकती है. मच्छरों को भगाने के लिए बहुत से लोग रिफिल या क्वाइल यूज करते हैं. रिफिल में लिक्विड भरा होता है जो मशीन से गर्म होता है और हवा में फैल जाने मच्छर भाग जाते हैं.रिफिल के अंदर भरे जाने वाला लिक्विड आप घर में बना सकते हैं इसका खर्चा सिर्फ 3 रुपये ही होगा. अगर आपके पास किसी भी कंपनी की रिफील मशीन है तब लिक्विड को घर पर ही बनाया जा सकता है.
जिसके लिए आपको सिर्फ एक कपूर और तारपीन का तेल चाहिए होगा. एक लीटर तारपीन के तेल में एक पैकेट कपूर से 2 साल यानी 24 महीने के लिए लिक्विड तैयार हो सकता है. आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर चुके जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रोफेसर डीडी अग्रवाल के मुताबिक, मच्छरों को भगाने के लिए दो तरह के रिप्लेंट इस्तेमाल किए जाते हैं. एक जिन्हें स्किन पर लगाया जाता है जो ऑयल वाले सॉल्यूशन होते हैं वहीं दूसरा एल्कॉहोल से बने होते हैं.
ये आपके आसपास ऐसी स्मैल पैदा करते हैं कि मच्छर पास आएंगे ही नहीं. अगर मच्छर पर किसी स्मेल का असर नहीं हो रहा है तो वो स्किन तक पहुंच तब भी काट सकता है. ऐसे में मच्छर को भगाने के लिए कपूर और तारपीन का ये उपकरण फायदा जरूर करेगा.
इस तह करें फॉर्मूला तैयार
सबसे पहले कपूर की एक टिक्की लें और उसे बिल्कुल बारीख कर लें. ये किसी चूर्ण की तरह होना चाहिए जिसमें एक भी टुकड़ा नहीं होना चाहिए. अब पुरानी रिफल से रॉड निकालकर उसमें पिसे हुए कपूर मिला लीजिए. इसके बाद इसमें तारपीन का तेल डालर रॉड लगा दें. रिफिल को बंद करने के बाद तर तक हिलाएं जब तक तेल में कपूर पूरी तरह से घुल नहीं जाता फिर दोनों मिक्स हो जाए तो आपका लिक्विड तैयार हो जाता है. इसमें ध्यान रखने वाली बात ये होती है कि कपूर के एक पैकेट में 24 से ज्यादा टिक्की होती है वहीं एक लीटर तारपीन से 24 से भी ज्यादा रिफिल तैयार की जा सकती है.यानी सिर्फ 65 रुपये में आप 2 साल के लिए मच्छर भगाने वाला रिफिल बनाकर पैसे बचा सकते हैं.