Bollywood

लाखों की बाइक और आलीशान बंगले के मालिक हैं शाहिद, फिर भी आटा-दाल खरीदने खुद जाते हैं बाजार

जब भी हम अपने बॉलीवुड स्टार्स को मंहगे कपड़े पहने और गाड़ियों में घूमते देखते हैं तो हमारे मन में ख्याल आता है कि इन्हें आटे दाल का भाव भी नहीं मालूम होगा। हालांकि इन स्टार्स में कुछ ऐसे भी हैं जो करोड़पति होने के बाद भी अपना सामान खुद खरीदते हैं और अपने परिवार के साथ वैसे ही शॉपिंग करते हैं जैस कोई आम इनसान। इस लिस्ट में शांहिद कपूर का नाम सबसे पहले आता है जो इतने बड़े सुपरस्टार होते हुए भी अपनी सादगी में रहते हैं। हाल ही में शूटिंग से फ्री होते ही शाहिद कपूर अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आए।

पत्नी-बेटी संग शॉपिंग करते नजर आए शाहिद

हाल ही में शाहिद कपूर को पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ दुकान पर देखा गया। शाहिद अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान शाहिद लओर टीशर्ट पहने नजरए आए। वहीं मीरा भी सिंपल टॉप जींस में नजर आईं। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहिद किसी ग्रॉसरी की शॉप पर नजर आए हों। इससे पहले भी उन्हें कई बार शॉप पर देखा गया है। शाहिद इतने बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन अपने घर का जरुरी सामान वो खुद खरीदते हैं।

दिलचस्प है कि शाहिद को इससे पहले भी घर के लिए आटा, दाल और सब्जी जैसे दूसरे सामान खरीदने के लिए ग्रॉसरी की दुकान पर देखा गया है। शाहिद ने मीशा को अपनी गोद में लिया है। वहीं मीशा भी अपने पिता के साथ सुकून से श़ॉपिंग करती नजर आईं। इनकी शॉपिंग की तस्वीरें भी जबरदस्त वायरल हो रही हैं। हालांकि फैंस के लिए अपने फेवरेट फिल्मी सितारों को बाजार में आम लोगों की तरह ही घूमना फिरना. सामान खरीदना और चाट पकौड़ी खाते देखना बहुत अच्छा लगता है।

जल्द कबीर सिंह में नजर आएंगे शाहिद

शाहिद कपूर भी इन्हीं स्टार्स में से एक हैं जो अपनी सिम्पलिसीटी के लिए पसंद किए जाते हैं। गौरतलब है कि शाहिद ने कुछ समय पहले ही BMW R 1250 GS एडवेंचर खरीदी। इसकी कीमत 18 लाख 25 हजार रुपए हैं। शाहिद ने अपनी इस बाइक की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शएयर किया था। शाहिद ने इस पर कैप्शन देते हुए लिखा था कि इस स्माइल के 1250 कारण हैं। बता दें कि शाहिद स्पोर्टी बाइक लवर हैं साथ ही लाखों की बाइक चलाने का उन्हें बहुत शौक हैं। हालांकि एक तरफ जहां वो इतनी मंहगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं परिवार के साथ सामान खरीदने भी खुद ही जाते हैं। उनके ऐसे व्यक्तित्व के लिए उन्हें पसंद किया जाता है

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की आखिरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू पर्दे पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई थी और फ्लॉप हो गई थी। वहीं शाहिद अपनी अगली फिल्म कबीर सिंह से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। बता दें कि फिल्म कबीर सिंहगह 21 जून 2019 को रिलीज होगी।बता दें कि कबीर सिंह की कहानी एक शराबी सर्जन की है जो अपनी गर्लफ्रेंड के किसी औऱ से शादी कर लेने पर खुद को बर्बाद करना शुरु कर देत है। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। बता दें कि अर्जुन रेड्डी में तेलूगू सुपरस्टार विजय देवराकोंडा नजर आए थे।

यह भी पढ़ें

Back to top button