अध्यात्म
नवरात्रि के दिनों में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना माता हो जाएंगी रूष्ट
न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: हिंदू धर्म में देवी मां की पूजा अर्चना बड़े ही विधि विधान से की जाती है। साल में दो बार नवरात्रि आती हैं जिसमें लोग नौ दिनों तक माता का व्रत रखते हैं। बता दें कि 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू होने वाले हैं। इन व्रतों में भक्तगण नौ दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना करेंगे। बता दें कि अगर आप पहली बार माता के नौ दिनों के व्रत रखने वाले हैं तो किन बातों का अवश्य ध्यान दें। वो कौन सी बातें हैं जिनकों इन 9 दिनों में नहीं करना चाहिए, अन्यथा देवी मां नाराज हो जाती हैं।
- बता दें कि नवरात्रि में इन 9 दिनों में दाढ़ी-मूंछ नहीं काटने चाहिए। हालांकि इन दिनों में बच्चों का मुंडन करवाना शुभ माना जाता है।
- नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।
- यदि आप 9 दिनों तक माता का उपवास रख रहे हो और कलश स्थापना कर रहे हो तो आपको अपने घर में माता की चौकी का आयोजन करना चाहिए। साथ ही इन 9 दिनों तक माता की चौकी के पास अखंड ज्योति जलती रहती है, दो 9 दिनों तक बराबर दिन-रात जलती रहनी चाहिए। साथ ही इन दिनों में घर को अकेले छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहिए।
- इन 9 दिनों में घर में प्याज, लहसुन वा किसी भी तरह का तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
- 9 दिनों तक व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
- 9 दिन का व्रत रखने वाले लोगों को चमड़े की बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।
- वहीं 9 दिनों तक घर के अंदर नींबू नहीं काटना चाहिए।
- घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खासकर पूजा वाले कमरे में बैठकर भोजन इत्यादि नहीं करना चाहिए और किचन को भी साफ रखना चाहिए।
- व्रत रखने वाले को ब्रह्माचर्य नियम का पालन करना चाहिए वा जमीन पर ही सोना चाहिए।
- इन दिनों फलाहारी खाने का ही सेवन करना चाहिए। वो पूरे दिन नहीं खाते रहना चाहिए।
- इसके साथ ही जरूरी नहीं है कि व्रत में आप भूखे रहें बल्कि इन दिनों में अपने मन को शांत रखना चाहिए। मन में किसी के भी लिए क्रोध, ईष्या और भूखा रहा जाए बल्कि व्रत मन को शांत रखने का एक जरिया है. इसीलिए व्रत में क्रोध, ईर्ष्या और झूठ जैसी भावनाओं से दूर रहना चाहिए। मन को शांत और जुबान पर वो शब्द होने चाहिए जो मन को शीतलता प्रदान करे।
- नवरात्रि के दौरान सुबह जल्दी उठे, स्नान के बाद घर के दरवाजे के बाहर पानी छिड़के। ऐसा माना जाता है की देवी साफ-सुथरा घर देखकर प्रसन्न होती हैं।