जान लीजिये वास्तु के ये छोटे-छोटे उपाय जो आपके बुरे काम को भी बदल सकते हैं अच्छे में
हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी घटनाएँ होती रहती हैं जिनकी वजह से कभी हमारे ऊपर तो कभी हमसे जुड़े कार्य आदि पर शुभ अशुभ प्रभाव पड़ता है। अक्सर ही ऐसा देखा गया है कि नया घर या ऑफिस या दुकान आदि में परेशानी या घाटा या इस तरह कि छोटी-मोटी समस्याएँ आती रहती हैं जिनका संबंध कहीं ना कहीं से वास्तु से होता है। आपको पता होना चाहिए कि हमारे जीवन में वास्तु का काफी ज्यादा महत्व है और ऐसे में आज हम आपको बताएँगे वास्तु से संबन्धित कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें जिनका यदि आप नियम से पालन कर लेते हैं तो इसके जरिये निश्चित रूप से आप अपने अपने बुरे समय को अच्छे समय में आसानी से बदल सकते हैं। तो चलिये जानते हैं वास्तु के वो महत्वपूर्ण उपाय।
वास्तु के महत्वपूर्ण उपाय
बता दें कि हमारे हिंदू धर्म में तुलसी को पूज्यनिय माना जाता है और साथ ही साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी इसके कई सारे फायदे बताए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाए तो ऐसा करने से वह व्यक्ति कि हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति से दूर रहता है।
बताते चलें कि वास्तु के अनुसार घर में मौजूद तिजोरी पर कभी कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि तिजोरी के धन रखने वाले हिस्से में विवादस्पद मामलों से संबन्धित कागज जैसे कोर्ट कचहरी से जुड़े कागज आदि नहीं रखना चाहिए, ऐसा करते है तो इससे वास्तु दोष पड़ता है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि यदि आप अपने घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष महसूस करते हैं तो उस स्थान पर आपको सुबह-शाम शंख बजाना चाहिए। ऐसा करने से धीरे धीरे वहाँ का वास्तु दोष समाप्त हो जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर के पुजा स्थान के ऊपर पुजा से जुड़े समान के अलावा अन्य कोई भी दूसरा सामान नही रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार यह भी बताया गया है कि उत्तर अथवा पूर्व दिशा को ही पूजन के लिए सबसे शुभ माना गया है।
यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि जब भी आप रात में भोजन करते हैं तो उसके बाद घर के किचन में कभी भी जूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने वाले लोगों को धन अथवा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जैसा कि शास्त्रों में बताया गया है कभी भी भूल से भी घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए, वास्तु के अनुसार यह बहुत अशुभ माना जाता है। इसलिए अगर आपके घर में कोई घड़ी है जो बंद पद गयी है तो उसे या तो चालू करवा लें या फिर उसे दीवाल से हटा लें अन्यथा इसकी वजह से आपके घर में दुर्भाग्य आ सकता है।
आपको यह भी पता होना चाहिए कि वास्तु के नियम के अनुसार अपने घर में कभी भी टूटा हुआ शीशा नही रखना चाहिए और इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि चेहरा देखने वाला दर्पण कभी भी दरवाजे के ठीक सामने नही होना चाहिए।