Bollywood

तलाकशुदा होने के बावजूद मौज-मस्ती भरी जिंदगी जीती हैं ये 5 एक्ट्रेस, इनका रहा है सलमान से अफेयर

बॉलीवुड में प्यार, तकरार, शादी, अफेयर और तलाक हर किसी के लिए सीरियस टॉपिक नहीं होता है. यहां पर पार्टनर्स आसानी से बनते और बिछड़ जाते हैं लेकिन किसी का कोई खास अटेंशन नहीं होता है और फिर समय के साथ वे अलग भी हो जाते हैं. फिल्मों में खूब सारी लोकप्रियता हासिल करने के बाद शादी कर लेते हैं और फिर उनसे किसी ना किसी वजह से अलग होकर अपनी जिंदगी अकेले ही अच्छे से बिताने लगती हैं. तलाकशुदा होने के बाद भी मौज-मस्ती की जिंदगी जी रही हैं ये 5 एक्ट्रेस, इनमें से सभी का एक सुहावना दौर हुआ करता था.

तलाकशुदा होने के बाद भी मौज-मस्ती की जिंदगी जी रही हैं ये 5 एक्ट्रेस,

बॉलीवुड में कई हीरोइनों की शादी तो धूमधा से हुए लेकिन ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. हम जिनके बारे में आपको बता रहे हैं इन एक्ट्रेसेस ने शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया है और खूब पॉपुलर हुईं. ये हीरोइनें तलाक लेने के बाद अपने बच्चों के साथ रही हैं और दूसरी शादी करने की प्लानिंग भी नहीं कर रही हैं. इन 5 एक्ट्रेसेस ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी.

करिश्मा कपूर

साल 2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेमैन संजय कपूर के साथ शादी की थी. इनसे इन्हें एक बेटा और एक बेटी दो बच्चे हुए. करिश्मा ने शादी के बाद फिल्मी करियर छोड़ दिया लेकिन उनकी वो शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और साल 2014 में इनका तलाक हो गया. इसके पीछे की वजह ये बताई गई कि संजय कपूर का अफेयर किसी और से था और करिश्मा के मना करने के बाद भी वो उनसे हिंसा करता था. करिश्मा ने तंग आकर उसे तलाक दिया और अब एक अच्छी लाइफ जी रही हैं.

मनीषा कोईराला

90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने साल 2010 में बिजनेमैन सम्राट दहल के साथ शादी की थी लेकिन समय के साथ दोनों में तकरारें होने लगीं और साल 2012 में मनीषा ने इन्हें तलाक दे दिया. यहां तक कि मनीषा ने फेसबुक पर लिख दिया था कि उनके पति उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं. मनीषा कोईराला कैंसर से भी पीड़ित रह चुकी हैं लेकिन कैंसर के खिलाफ की जंग वे जीत चुकी हैं.

प्रीति झंगियानी

सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी का करियर कुछ खास नहीं रहा तो साल 2008 में इन्होने परवीन डबास के साथ शादी कर ली. कुछ साल साथ पहने के बाद उन्हें एक बेटा हुआ लेकिन बाद में प्रीति ने पति को तलाक दे दिया और अब अपने बेटे के साथ एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं.

संगीता बिजलानी

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर अजहरुद्दीन के साथ शादी कर ली थी लेकिन साल 2010 में इनका तलाक हो गया था हालांकि संगीता ने उनसे शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था. फिलहाल ये सलमान खान की आज भी अच्छी दोस्त हैं और वे कई बार साथ में स्पॉट हो चुकी हैं.

महिमा चौधरी

बॉलीवुड फिल्म परदेस से जबरदस्त कामयाबी हासिल करने के बाद महिमा चौधरी ने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर गायब हो गईं. खबर आई कि उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी कर ली थी इनकी शादी सिर्फ 7 साल ही टिकी. इसके बाद इन्होंने तलाक ले लिया और अब अपने बेटे के साथ जिंदगी बिता रही हैं.

Back to top button