Spiritual

भारतीय रेलवे ने वैष्णों देवी जाने के लिए देगा खास ऑफर, यात्रियों को मिलेगी ऐसी सुविधाएं

भारत में हिंदू प्रावधान ज्यादा होने के नाते यहां पर हर तीज-त्यौहारों को प्रार्थमिकता दी जाती है. यहां हर देवी-देवताओं का अलग ही दिन होता है लेकिन सबसे ऊपर दर्जा महादेव को और माता पार्वती को दिया गया है. माता पार्वती दुर्गा का स्वरूप हैं और उन्होंने 9 दिन गुफा में बिताए थे जिसके कारण नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. इस दौरान भक्त देवी मां का व्रत रखते हैं और घूमने के लिए तीर्थस्थल वैष्णों देवी जाते हैं. भारतीय रेलवे ने वैष्णों देवी जाने के लिए देगा खास ऑफर, और अगर आप वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

भारतीय रेलवे ने वैष्णों देवी जाने के लिए देगा खास ऑफर (Offers)

6 अप्रैल से नौ दिन के नवरात्र शुरु होने जा रहे हैं ऐसे में सभी भक्त देवी मां के पवित्र तीर्थ स्थल जाकर उनके दर्शन करते हैं. मगर सबसे ज्यादा लोग वैष्णों देवी जाना सही समझते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि पर देवी मां वहां पर निवास करती हैं. ऐसे में आपकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने नवरात्रों पर विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की सुविधा दी है. जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए –

भक्तों के जाने के लिए ट्रेन

देवी मां के भक्तों की सुविधा को आसान बनाने के लिए के लिए रेलवे ने 4 अप्रैल से 06521/06522 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का विस्तार श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक करने का फैसला लिया है. यह फैसला नवरात्रों के पावन दिनों में देवी मां के दर्शनों के लिए आनेवाले भक्तों की संख्या को ध्यान में रखकर किया गया है.

ऐसा है ट्रेन का टाइम-टेबल

साउथ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से ट्रेन नं.06521 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक हर सुबह 6:30 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी और यह ट्रेन शनिवार को सुबह 3:50 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

वहीं वापसी के लिए 06522 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को माता वैष्णों देवी कटरा से सुबह 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन अपराह्न 3:00 बजे स्ववंतपुर पहुंच पाएगी. उस ट्रेन में एसी 2-टियर, तीन एसी 3-टियर, छह स्लीपर क्लास, दो सामान्य श्रेणी और दो विकलांग-अनुकूल द्वितीय श्रेणी कोच उपलब्ध कराए गए हैं. अपने विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन नई दिल्ली, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी. वैष्णों माता के दर्शन के लिए आपको किसी भी तरह की असुविधा हो इसके लिए भी प्रशासन ने पूरी तैयारी की है बस आपको अपनी भक्ति में ध्यान लगाना है उसके अलावा सारी चिंता प्रशासन ने उठा ली है.

आ रही है गर्मी की विशेष छुट्टी

नवरात्री के साथ-साथ बच्चों की गर्मी की छुट्टियां भी आ रही हैं जिसके लिए लोग वैष्णों देवी भी जाना पसंद करते हैं इसके लिए भी भारतीय रेलवे ने ख्याल रखा है. इन ट्रेनों को पूरे जून चलाया जाएगा जिससे अगर आपने वैष्णों देवी जाने का प्लान बनाया है तो उसे पूरा करते हुए आराम से एन्जॉय करें.

Back to top button