Breaking news

Election Update: आ गया 14 राज्यों की 294 सीटों का सर्वे, नतीजे देख कांग्रेस-बीजेपी हुई शॉक्ड

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं, लेकिन इससे पहले ढेर सारे चुनावी सर्वे देखने को मिल रहे हैं। जी हां, तमाम मीडिया घराने तरह तरह के चुनावी सर्वे करा रहे हैं, जिससे देश का मूड जानने की कोशिश की जा रही हैं। वोटिंग से ठीक पहले हर कोई यही जानना चाहता है कि इस बार लोकसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी है यानि किसकी सरकार केंद्र में बनने जा रही हैं? इस सवाल न सिर्फ जनता जूझ रही है, बल्कि राजनीतिक पार्टियों की भी नींद उड़ी हुई है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

देश के तमाम मीडिया चैनल, अखबार और वेबसाइट तरह तरह के सर्वे करा रहे हैं, जिसमें से चौकाने वाले आकड़े सामने आ रहे हैं। जी हां, यहां हम आपको तमाम मीडिया घराने द्वारा कराए गए सर्वे का एक औसत रुप आपके सामने रखने वाले हैं। एबीपी न्यूज और नीसलन आदि मीडिया घराने द्वारा कराए सर्वे का एक औसत है कि आखिर इन सर्वे में 14 राज्यों में कौन सी राजनीतिक पार्टी का पलड़ा भारी होने वाला है। बता दें कि 14 राज्यों से आए सर्वे काफी चौंका देने वाले हैं।

किन 14 राज्यों में कराया गया सर्वे?

सबसे पहले बता दें कि यह सर्वे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बंगाल, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र। इन 14 राज्यों में लोकसभा की 294 सीटे हैं, जिस पर जनता ने अपनी राय दे दी है। जी हां, इन सीटों पर यदि आज चुनाव होते हैं, तो नतीज़े कुछ इसी तरह से आ सकते हैं।

किस राज्य में किसका पलड़ा भारी?

1. राजस्थान : बीजेपी 19, कांग्रेस 6

2. मध्यप्रदेश : बीजेपी 24, कांग्रेस 5

3. छत्तीसगढ़ : बीजेपी 3, कांग्रेस 8

4. पंजाब : बीजेपी-अकाली 2-2 और कांग्रेस 9

5. हरियाणा : बीजेपी 8, कांग्रेस 2

6. उत्तराखंड : बीजेपी 4, कांग्रेस 1

7. हिमाचल प्रदेश : सभी 4 सीटें बीजेपी

8. झारखंड : एनडीए 9, यूपीए 5

9. बिहार : एनडीए 34, यूपीए 6

10. गुजरात : बीजेपी 20, कांग्रेस 6

11. महाराष्ट्र :  एनडीए 37, यूपीए 11

12. ओडिशा : बीजेपी 13, बीजेडी 7 और कांग्रेस 1

13. बंगाल : टीएमसी 31, बीजेपी 8, कांग्रेस 3

14. जम्मू कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस 3, बीजेपी 2 और कांग्रेस 1

2014 में 294 सीटों में से 201 सीट एनडीए को मिली थी

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इन 294 सीटों में से 201 सीट एनडीए को मिली थी, तो वहीं यूपीए को सिर्फ 26 सीटे ही मिली थी और अन्य के खातों में 67 सीट गई थी। ऐसे में इस बार अगर सर्वे की माने तो एनडीए के खाते में सिर्फ 187 सीट जाती दिख रही हैं, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 67 सीट आती हुई दिख रही है और अन्य के खाते में 40 सीट। बता दें कि अगर 2014 से इन 294 सीटो की तुलना इस सर्वे से किया जाए तो एनडीए को 14 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है, तो वहीं कांग्रेस को 40 सीटों का फायदा दिख रहा है। कांग्रेस और बीजेपी में इन सीटों काफी टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन अभी वोट डलने में कुछ वक्त बाकी है, तब तक देश का मूड राजनीतिक पार्टियां अपने हथकंडे से काफी हद तक बदलने में सफल हो सकती है।

Back to top button