लोकल ट्रेन में धक्के खाने वाले कपिल आज हैं करोड़ों के मालिक, लंबे संघर्ष के बाद बने कॉमेडी किंग
फिल्मों में आने वाले हर सितारे की अपनी अलग कहानी है. खासकर जिनका बैकग्राउंड फिल्म इंडस्ट्री से नहीं होता और उन्हें यहां पर जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. कुछ इसी ख्वाहिश के साथ अमृतसर से एक लड़का आया जिसने बहुत मेहनत की, कई रिजेक्शन झेले, कई जगह धक्के खाए, कई ऑडिशन्स दिए और आज वहां पहुंच गया है जहां पहुंचने की हर किसी की चाह होती है. जी हां हम बात कॉमीडी किंग कपिल शर्मा की कर रहे हैं, लोकल ट्रेन में धक्के खाने वाले कपिल आज हैं करोड़ों के मालिक, उनके जीवन में भी मेहनत कम नहीं थी.
लोकल ट्रेन में धक्के खाने वाले कपिल आज हैं करोड़ों के मालिक
2 अप्रैल, 1981 को अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा ने अपना पूरा बचपन पंजाब की गलियों में बिताया और हमेशा से कुछ करने की चाह रही. एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुख रखने वाले कपिल शर्मा के पिता पुलिस हेड कॉन्टेबल थे और उनकी मां हाउसवाइफ रही हैं. कपिल के घर का नाम टोनी है और नाम के मुताबिक वे बहुत शरारती रहे हैं. कपिल शर्मा ने मुंबई आने पर लोकल ट्रेन में धक्के खाए लेकिन आज करोड़ों के मालिक बन गए हैं. कपिल शर्मा के पास इस समय बीएमडब्लू और ऑडी जैसी कारें हैं, मुंबई में एक फ्लैट और ऑफिस स्पेस है और अमृतसर में एक फार्म हाउस है. ससाल 2014 में इनकी कमाई में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. कपिल शर्मा ने गिन्नी चनरथ के साथ साल 2018 में शादी की और चार रिसेप्शन देकर खूब सुर्खियां बटोरीं.
यह भी पढ़ें : अमृतसर का स्वर्ण मंदिर
कपिल ने अमृतसर से ही अपनी पढ़ाई पूरी की और इनके पिता का निधन साल 2004 में कैंसर के कारण हो गया था. इस बात का कपिल को गहरा सदमा लगा था और फिर कपिल के भाई को उनके पिता की नौकरी मिल गई. वहीं कपिल के अंदर कुछ अलग करने की चाह ने उन्हें मुंबई का रास्ता दिखा दिया और यहां पर इन्होने थिएटर ज्वाइन कर लिया. कपिल जब मुंबई आए थे तब उन्हें कोई नहीं जानता था और उन्होंने खुद की काबीलियत को पहचानकर ही संघर्ष करते हुए आगे बढ़.
ऐसे बने बॉलीवुड के कॉमेडी किंग
साल 2005 में कपिल ने टीवी शो हंसते हंसाते रहो में हिस्सा लेने पहुंचे और यहां ऑडिशन में ही रिजेक्ट हो गए. इसके बाद भी कपिल ने हार नहीं मानी और साल 2007 में कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीत लिया. इसके बाद कपिल को काम मिलना शुरु हो गया और सोनी टीवी के कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में काम मिला और इसके करीब 8 सीजन में काम किया. फिर साल 2014 में कलर्स चैनल पर इन्होंने अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरु किया जो बहुत ज्यादा पॉपुलर रहा. फिर कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर उनका ये शो सोनी पर आया लेकिन उनके कुछ विवादों के चलते शो बंद हो गया.
कपिल शर्मा ने साल 2015 में फिल्म किस किस को प्यार करूं से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की फिल्म सफल रही इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म फिरंगी अपने होम प्रोडक्शन में बनाई लेकिन इस बार असफल हुए.करीब एक साल तक कपिल शर्मा डिप्रेशन का शिकार रहे लेकिन अब फिर सीजन टू के साथ वे द कपिल शर्मा शो सफलतापूर्वक चला रहे हैं.