Trending

चुनाव जीतने के लिए पार्टियों ने इन एक्ट्रेसेस को बनाया मोहरा, हेमा से लेकर उर्मिला हैं शामिल

कुछ ही दिनों में आम चुनाव होने वाले हैं और कुछ हफ़्तों बाद देश को अपना अगला प्रधानमंत्री मिल जाएगा. ऐसे में हर तरफ माहौल गर्माया हुआ है. लोग अपनी-अपनी पार्टी को जीताने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियों को चुनाव के मैदान में उतार रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के कई कलाकारों को लोकसभा सीट का टिकट दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक पार्टियों ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर दांव लगाया है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लोकसभा चुनाव 2019 में बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस को किस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है.

उर्मिला मातोंडकर

मुंबई की इस सीट से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर लड़ सकती हैं चुनाव

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ‘रंगीला’, ‘जुदाई’, ‘सत्या, और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों में सुपरहिट पारी खेलने के बाद अब अभिनेत्री राजनीति के क्षेत्र में अपनी पारी खेलने जा रही हैं. हाल ही में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी जॉइन करके सबको चौंका दिया है. उर्मिला मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगी.

सपना चौधरी

सपना चौधरी हरियाणा की फेमस सिंगर और डांसर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. पहले तो ज्यादातर हरियाणा के लोग ही उन्हें पहचानते थे. लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में बहुत इजाफा हुआ है. अब दुनियाभर के लोग सपना चौधरी को पहचानते हैं. कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और कांग्रेस उन्हें मथुरा से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. हालांकि कांग्रेस ने इस बात को नकार दिया और अगले दिन सपना बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ नाश्ता करती हुई नजर आयीं.

शिल्पा शिंदे

अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुई शिल्पा शिंदे कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुकी हैं. शिल्पा बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं. ऐसे में उनके आने से पार्टी को काफी फायदा हो सकता है. संजय निरुपम की मौजूदगी में शिल्पा ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा. पार्टी जॉइन करने के बाद शिल्पा के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ नजर आ रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस शिल्पा को मुंबई की किसी सीट से लोकसभा चुनाव में उतारने की प्लानिंग कर रही है.

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री हुआ करती थी. हेमा मालिनी की खूबसूरती पर उस समय लाखों लोग फिदा हुआ करते थे. उस समय क्या आज भी वह लाखों दिलों की धड़कन हैं. ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी के दुनियाभर में लाखों चाहने वाले हैं. राज्यसभा एमपी हेमा मालिनी को बीजेपी की तरफ से मथुरा का टिकट दिया गया है. पिछले चुनाव में हेमा भारी मतों से जीती थीं लेकिन इस बार ये जीत आसान नहीं है.

जया प्रदा

जया प्रदा अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है. हाल ही में समाजवादी पार्टी ने अपने दो शीर्ष नेताओं अखिलेश यादव और आजम खान की सीटों की घोषणा की थी. वहीं, दूसरी ओर पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है जिसमें डिंपल यादव और जया बच्चन का भी नाम शामिल है. बता दें, जया बच्चन मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट हैं जो हमेशा से समाजवादी पार्टी के लिए एक बेहतरीन उम्मीदवार साबित हुई हैं.

पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 : आपके इलाके में कब होगा मतदान, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.   

Back to top button