Politics

चुनावी समर में खेतों में गेहूं काटने उतरीं हेमा मालिनी, तो लोग बोलें ‘मैडम, कितना नाटक करोगी?’

चुनावी समर में फिजाओं का रंग पूरी तरह से प्रचारमय हो चुका है। चुनावी रण में खड़े हुए हर प्रत्याशी अपने लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से हर तरफ सिर्फ प्रचार ही प्रचार दिख रहा है। इसी बीच चुनावी मैदान में उतरे तमाम कलाकार भी लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। जी हां, वोट मांगने के लिए वीआईपी से वीआईपी लोगों को भी जनता के बीच जाना पड़ता है और अपनी तमाम सुविधाओं को छोड़ना पड़ता है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी भी मथुरा में लोगों के बीच जा पहुंची, लेकिन उन्हें ट्रोल होना पड़ा। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी मथुरा के गांव देवसेरस पहुंचीं, जहां उन्होंने अनोखे अंदाज में ही वोट मांगा। वोट मांगा यहां तक तो बात ठीक थी, लेकिन जब उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तो लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, चुनावी माहौल में यूं तो सभी नेता वोट मांगने के लिए बदनाम रहते हैं, लेकिन जो हेमा मालिनी ने किया, उससे उन पर किसानों का अपमान करने का भी आरोप लगाया है, तो लोगों ने कहा कि चुनावी मौसम में नेता तरह तरह के रंग दिखाते हैं।

गेंहू काटती दिखीं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी मथुरा के गांव देवसेरस पहुंचीं और उन्होंने वहां खेत में गेंहू काटना शुरू कर दिया। हेमा मालिनी ने न सिर्फ गेंहू काटा बल्कि गेंहू का गट्ठर भी उठा लिया। मामला यहां तक भी ठीक था, लेकिन जब इन्होंने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। गेंहू काटते वक्त हेमा मालिनी ने शिफान की साड़ी पहनी थी, जिसकी वजह से यूजर्स ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि चुनावी समर में नेता लोगों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं।

चुनाव कितना नाटक करवाता है- ट्रोलर्स

हेमा मालिनी द्वारा ट्विटर पर अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि हेमा मालिनी को पिछले पांच सालों में किसानों की याद नहीं आई और अब उन्हें किसान ही किसान दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने यह भी कहा कि आप लोग कब तक गरीबों का मजाक उड़ाएंगे? आप शिफॉन की साड़ी में गेंहू काट कर गरीबों का मजाक उड़ा रही हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हेमा मालिनी और कितना नाटक करोगी तुम?

मथुरा से सांसद हैं हेमा मालिनी

बताते चलें कि हेमा मालिनी मथुरा से सांसद है, जिसकी वजह से वे कई बार ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि, हेमा मालिनी का कहना है कि उन्होंने पिछले पांच सालों में काफी काम किया है और मथुरा की जनता से मिलने के लिए वे आती जाती रहती हैं। खैर, बता दें कि 11 अप्रैल से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जोकि 18 मई तक चलेगी। इस बार वोटिंग सात चरणों में होगी और उत्तर प्रदेश में हर चरण में वोटिंग होगी।

Back to top button