Trending

आकाश अंबानी की शादी में मौनी रॉय की हुई घोर बेज्जती, इस काम के लिए गार्ड ने जमकर लगाई फटकार

मौनी रॉय का नाम टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में शामिल होता है. मौनी के फैन्स आम आदमी के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी हैं. हाल ही में सलमान खान ने बताया था कि वह मौनी रॉय के फैन हैं. सीरियल ‘नागिन’ में मौनी का नागिन वाला अंदाज लोगों को खूब भाया था. मौनी की खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. हाल ही में मौनी ने फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई इस फिल्म ने अच्छे खासे पैसे कमाए थे और दर्शकों को मौनी की एक्टिंग भी काफी पसंद आई थी. अभी मौनी की एक ही फिल्म आई है लेकिन उन्होंने अभी से ही स्टार वाले टैंट्रम दिखाने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में आकाश अंबानी की शादी में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सिक्यूरिटी गार्ड ने उन्हें फटकार लगा दी.

हाल ही में 9 मार्च को आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई. शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था और विदेश से आये सभी मेहमानों को Z+ सिक्यूरिटी दी गयी थी. इसी शादी में मौनी रॉय को डांस परफॉरमेंस देना था. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने परफॉरमेंस कैंसिल करने की धमकी दे दी. इसके बाद पूरी शादी में बस मौनी के ही चर्चे हुए. दरअसल, अंबानी परिवार ने शादी के दिन बहुत टाइट सिक्यूरिटी रखी थी. इसलिए वेन्यू में एंट्री करने से पहले सभी मेहमानों के फोन को सील कर दिया गया था. लेकिन मौनी इस बात के लिए राजी नहीं थीं. उन्होंने फोन सील करवाने से मना कर दिया. लेकिन बहुत समझाने पर उन्होंने अपना फोन सील करवा लिया.

मौनी ने तोड़ा फोन का सील

इसके बाद जब मौनी ग्रीन रूम में तैयार होने पहुंची तो उन्होंने सील तोड़ने की कोशिश की. लेकिन सील में सेंसर लगे थे जिस वजह से गार्ड को तुरंत पता चल गया. सिक्यूरिटी ऑफिसर मौनी के पास आये और उन्होंने फिर उनके फोन को सील कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई. इसके बाद मौनी ने फिर एक बार अपने फोन का सील तोड़ दिया. जिसके बाद सिक्यूरिटी ऑफिसर ने उन्हें ऐसा दोबारा करने से सख्त मना किया. इस वाकये के बाद मौनी ने अपनी परफॉरमेंस कैंसिल करने की धमकी भी दी. काफी बहस के बाद मौनी को डांस परफॉरमेंस देना ही पड़ा क्योंकि उन्होंने एडवांस पेमेंट ले ली थी.

होठों को लेकर हुई ट्रोल

 

हाल ही में मौनी फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन नाइट में नजर आयीं थीं. इस दौरान उनके होंठ काफी सूजे हुए लग रहे थे. बस फिर क्या था इसी बात पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. बीते दिनों मौनी ‘फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स’ में पहुंची थी जहां उनका लुक काफी बदला-बदला नजर आया. जहां कुछ लोगों ने मौनी के लुक की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने हैरानी जाहिर करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है जैसे मौनी ने दोबारा अपने होंठों की सर्जरी करवा ली है. वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें प्लास्टिक ब्यूटी तक कह डाला. मौनी को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, “आप बार-बार होंठों की सर्जरी क्यों करवा रही हो? इसे नार्मल ही रहने दो…ये बहुत भद्दा दिख रहा है”. बता दें, मौनी आये दिन अक्सर अपने लुक्स के लिए ट्रोल होती रहती हैं.

पढ़ें आकाश अंबानी की बारात में शाहरूख खान की हुई बेइज्जती, डांस कर रहे थे तभी आकाश ने कर दिया साइड

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button