Bollywood

YRKKH: मामा के लिए नायरा को घर से बाहर निकालेगा कार्तिक, हो सकता है कायरा का तलाक

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लंबे समय के बाद खुशियां लौटी है। जी हां, लंबे समय के बाद कार्तिक और नायरा एक हुए हैं, जिससे उनके फैंस के बीच भी काफी खुशहाली देखने को मिल रही है। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जहां एक तरफ कार्तिक और नायरा एक हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गायु के रिश्ते की बात चल रही है। मतलब साफ है कि आने वाले दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सबकुछ ठीक ठाक होने के बाद जब नायरा गोयनका हाउस में पहुंचती है, तो दादी उससे कसम खाने के लिए कहती है कि कसम खाओ कि अब कभी भी कार्तिक और इस घर को छोड़कर नहीं जाओगी, जिसके लिए वे नायरा से एक पेड़ भी लगवाती हैं, लेकिन इसी बीच शो में एक नये मेंबर की एंट्री होती है, जिससे पूरी फैमिली काफी खुश है। हालांकि, नायरा इस शख्स से पहली बार मिल रही हैं, लेकिन उसकी खूब तारीफ सुन चुकी है।

मामा ने किया नायरा को गलत टच

अभी तक के एपिसोड में देखा गया कि गोयनका हाउस में मामा की एंट्री हो चुकी है, जिसकी तारीफ घरवाले काफी समय से कर रहे थे। मामा के आते ही नायरा असहज हो जाती है, क्योंकि मामा आशीर्वाद देने के बहाने नायरा को गलत तरीके से टच करता है, जिससे नायरा काफी असहज हो जाती है। इतना ही नहीं, नायरा मामा से दूर होने लगती है, लेकिन मामा बार बार नायरा के पास जाने की कोशिश करता है। बता दें कि नायरा मामा के इरादो को भांप चुकी है।

मामा बनेगा कायरा की लाइफ का विलेन

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक और नायरा के बीच मामा को लेकर अनबन होगी। दरअसल, नायरा कार्तिक को यह समझाने की कोशिश करेगी कि मामा ठीक इंसान नहीं है और उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं, लेकिन कार्तिक नायरा पर भरोसा नहीं करेगा, जिसका फायदा उठाते हुए मामा परिवार वालों को इमोशनल ब्लैकमेल करेगा और इस तरह से आगे चलकर वह नायरा को गोयनका हाउस से बाहर निकलवा फेंकेगा, ताकि वह मानसी के साथ फिर से गलत काम कर सके।

नायरा को छोड़ देगा कार्तिक

कहानी में ट्विस्ट डालने के लिए मेकर्स कार्तिक और नायरा की ज़िंदगी में एक बार फिर से भूचाल लाने की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो कार्तिक इस बार नायरा से नाराज हो जाएगा, क्योंकि नायरा उसके मामा के बारे में गलत बाते कहेगी, जिसकी वजह से कार्तिक नायरा से तलाक लेने का मूड बना लेगा, जिसके बाद एक बार फिर गोयनका और सिंघानिया परिवार में एक बार फिर से बड़ी तकरार देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ गायु विवान से शादी करने वाली है, लेकिन माना जा रहा है कि गायु की शादी नायरा के चाचू यानि समर से होगी।

Back to top button