Bollywood

भंसाली ने दीपिका से पहले कंगना को ऑफर की थी फिल्म पद्मावत, लेकिन इस वजह से कंगना ने किया था मना

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत खबरों में हर वक्त छाई रहती हैं। फिर चाहे वो अपनी फिल्म की वजह से हों या फिर अपने बयानों की वजह से। बता दें कि कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से हैं जो अपने बलबूते पर फिल्म को हिट कराने का ताब रखती हैं। उन्होंने लोगों को उस सोच को बदल दिया जिसके अनुसार फिल्म में किसी मेल एक्टर का होना जरूरी होता था। तभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती थी।

 

वैसे तो कंगना अक्सर ही अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं लेकिन जब से उनकी फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है तब से वो एक के बाद करके किसी ना किसी पर निशाना साधती रहती हैं। बता दें कि कंगना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया है। कंगना ने हाल ही में जोया अख्तर, आलिया, रणबीर, पहलाज निहलानी और संजय लीला भंसाली पर निशाना साधा है। कंगना ने संजय भंसाली से जुड़े कई खुलासे भी किए हैं।

 

कंगना ने बताया कि फिल्म पद्मावत के लिए भंसाली ने पहले उनको इस फिल्म का ऑफर दिया था। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि ‘पद्मावत को लेकर संजय लीला भंसाली के साथ मैंने मुलाकात की थी। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट भी सुनाई थी। लेकिन उस वक्त मैं अपनी फिल्म मणिकर्णिका में बिजी थी। इस वजह से पद्मावत पर बात आगे नहीं बढ़ पाई।’

कंगना ने आगे कहा कि ‘भंसाली तो चाहते थे कि फिल्म गोलियों की रासलीला का एक सॉन्ग करूं। भंसाली एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो आपके ऊपर मजबूत छाप छोड़ते हैं।’

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने पहलाज निहलानी पर भी इल्जाम लगाया था। कंगना ने बताया कि ‘पहलाज निहलानी ने एक फिल्म ऑफर की थी जो कि एक सॉफ्ट पोर्न थी। फिल्म के लिए मुझे एक सैटिन रोब पहनकर फोटोशूट करना था। फिल्म का नाम आई लव यू बॉस था। मेरा किरदार एक ऐसी लड़की का था जो अपने उम्रदराज बॉस के साथ अफेयर करना चाहती है। मैंने फिल्म नहीं करने का फैसला किया और फिल्म छोड़ दी। हालांकि फिल्म के लिए फोटोशूट करवाया था लेकिन उसके बाद में मैंने अपना नंबर ही बदल लिया।’

वहीं पहलाज निहलानी ने भी कंगना की इस बात का जवाब दिया है, पहलाज ने कहा कि,‘मैंने तस्वीर के विज्ञापन पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे और तीनों गानों का फोटोशूट किया था। उसने फोटोशूट से पहले सबकुछ पढ़ा भी था। मेरे विज्ञापन और पोस्टर की वजह से ही उसे महेश भट्ट ने अपनी फिल्म गैंगस्टर में लिया। फिल्म मिलने के बाद उसने मेरी फिल्म से किनारा कर लिया।’

बता दें कि कंगना ने ये भी सवाल उठाया था कि फिल्म के लिए पहलाज ने अमिताभ बच्चन को भी अप्रोच किया था जिस पर पहलाज ने जवाब दिया कि, ‘वह एक यूथ फिल्म थी। जिसमें वो शादीशुदा थीं। मैंने अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था। फिल्म चीनी कम जैसी थी। मैंने उन्हें कहानी भी सुनाई थी लेकिन अमिताभ ने काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वो कोई और फिल्म कर रहे थे। यह पोर्न फिल्म बिल्कुल भी नहीं थी और ना ही मैं इस तरह की फिल्में बनाता हूं।’

पहलाज निहलानी ने आगे कहा कि ‘कंगना ने मेरे साथ तीन फिल्मों का करार किया था। इस वजह से मुझसे रिक्वेस्ट की गई थी कि उसे गैंगस्टर में काम करने दें। उसे मेरे साथ खेलना नहीं चाहिए वरना उसके साथ खेलने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है।’

Back to top button