Bollywood

कंंगना के बयान पर भड़के पहलाज बोले, “उनके लिए मेरे पास बोलने को बहुत कुछ है”

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत हमेशा ही अपने बयानों को लेकर के चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना बॉलीवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में हैं जिनकी अमूमन इंडस्ट्री के ज्यादातर बंदों के साथ बनती नहीं हैं। वहीं वो आए दिन किसी ना किसी पर सवाल उठाती रहती हैं और बयानबाजी करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने  सीबीएफसी(CBFC) के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी पर भी निशाना साधा था, लेकिन अब पहलाज ने कंगना को जवाब दिया है।

‘सिनेब्लिट्ज’ ने पहलाज निहलानी से जब कंगना रनौत के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि ‘मैंने तस्वीर के विज्ञापन पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे और तीनों गानों का फोटोशूट किया था। उसने फोटोशूट से पहले सबकुछ पढ़ा भी था। मेरे विज्ञापन और पोस्टर की वजह से ही उसे महेश भट्ट ने अपनी फिल्म गैंगस्टर में लिया। फिल्म मिलने के बाद उसने मेरी फिल्म से किनारा कर लिया।’

पहलाज निहलानी ने आगे कहा कि ‘कंगना ने मेरे साथ तीन फिल्मों का करार किया था। इस वजह से मुझसे रिक्वेस्ट की गई थी कि उसे गैंगस्टर में काम करने दें। उसे मेरे साथ खेलना नहीं चाहिए वरना उसके साथ खेलने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है।’ 

 

बता दें कि कंगना ने ये भी सवाल उठाया था कि फिल्म के लिए पहलाज ने अमिताभ बच्चन को भी अप्रोच किया था जिस पर पहलाज ने जवाब दिया कि, ‘वह एक यूथ फिल्म थी। जिसमें वो शादीशुदा थीं। मैंने अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था। फिल्म चीनी कम जैसी थी। मैंने उन्हें कहानी भी सुनाई थी लेकिन अमिताभ ने काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वो कोई और फिल्म कर रहे थे। यह पोर्न फिल्म बिल्कुल भी नहीं थी और ना ही मैं इस तरह की फिल्में बनाता हूं।’

बता दें कि कंगना रनौत ने पहलाज निहलानी पर इल्जाम लगाया था कि जब उन्होंने अपना फिल्मी करियर स्टार्ट किया था तो पहलाज ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी, जो कि एक सॉफ्ट पोर्न थी। फिल्म के लिए कंगना को एक सैटिन रोब पहनकर शूटिंग करना थी। वहीं कंगना ने फिल्म का नाम भी बताया कि पहलाज ने फिल्म का नाम आई लव यू बॉस रखा था। कंगना ने बताया कि फिल्म की स्टोरी ऐसी थी कि जिसमें एक कम उम्र की लड़की को अपने बूढ़े बॉस के साथ अफेयर करना था। लेकिन कंगना को फिल्म समझ नहीं आई और उन्होंने फिल्म ना करने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने बताया कि हमनें इस फिल्म के लिए फोटोशूट भी किया था लेकिन मैं इस फिल्म को अब नहीं करना चाहती थी, जिस वजह से मैनें अपना नंबर भी बदल दिया था।

 

बता दें कि हाल ही में कंगना ने फिल्म गली बॉय की डॉयरेक्टर जोया अख्तर पर भी निशाना साधा है। उन्होंने जोया को लेकर कहा कि मुझे उनकी फिल्में काफी पसंद आती हैं लेकिन वो उनमें कहना क्या चाहती हैं ये मुझे समझ नहीं आता है। वहीं उन्होंने आलिया को बचकानी हरकतें छोड़कर बड़ा होने की सलाह भी दी थी।

Back to top button