Interesting

क्या सच में अनुराग के बच्चे की मां बनने वाली है प्रेरणा, क्या होगा कमौलिका का अगला कदम?

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी के 2 टीआरपी में काफी आगे चल रहा है। इन दिनों शो में प्रेरणा अनुराग और कमौलिका के बीच का पति-पत्नि और वो का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में इस शो में होली का एपिसोड शूट किया गया है जिसे देखकर दर्शको को और मजा आने वाला है। अनुराग प्रेरणा के साथ होली खेलने का प्लान बनाता है और इसी बीच उसे कुछ ऐसा पता चलता है जो उसकी जिंदगी बदल देगा।

अनुराग को खेलनी है प्रेरणा के साथ होली

होली एपिसोड में अनुराग प्रेरणा को देखकर मन ही मन सोचता है कि वो आज ये होली वो प्रेरणा के साथ खेलेगा। अनुपम भी अनुराग की मदद करता है जिससे अनुराग प्रेरणा के साथ होली खेल सके। अनुराग प्रेरणा के ऊपर पिचकारी से रंग फेंकता है और प्रेरणा भी उसके ऊपर रंग डाल देती है।अनुराग की ये हरकत मोहिनी देख लेती है और अनुराग से कहती है कि वो प्रेरणा के साथ रंग ना खेले बल्कि कमोलिका के साथ रंग खेले।

वहीं दूसरी तरफ कमोलिका किचन में स्पेशल ठंडाई बनाती है। कमौलिका भांग वाली तीन ग्लास की ठंडाई बनाती है जिससे प्रेरणा उसे पी ले और बहक जाए। कमौलिका प्लान करती है कि प्रेरणा ठंडाई पीने के बाद तलाक के पेपर पर साइन कर देगी और हमेशा हमेशा के लिए उसकी जिंदगी से दूर हो जाएगी। कमौलिका कहती है कि प्रेरणा ने मेरा हनीमून बर्बाद किया था मैं उसकी जिदगी बर्बाद कर दूंगी।

कमौलिका प्रेरणा को पीला देती हैं ठंडाई

दूसरी तरफ कमौलिका का भाई शिवानी को परेशान करता है। वो जबरदस्त उसे रंग लगाता है तो शिवानी को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। शिवानी के साथ जबरदस्ती करते अनुराग देख लेता है और कहता है कि ना का मतलब ना होता है। इस पर उसका साला कहता है कि वो सिर्फ शिवानी के साथ रंग खेलना चाहता है औऱ कुछ नहीं, लेकिन अनुराग के डाटंने पर  वो शिवानी को छोड़ कर चला जाता है।

वहीं कमौलिका सबके सामने जाकर सबको ठंडाई पीने के लिए कहती है और वेटर को इशारा करती है कि वो भांग वाली ठंडाई प्रेरणा को दे दे। प्रेरणा वो ग्लास उठा लेती है औऱ आधी ठंडाई पी लेती है। अनुराग दूर से प्रेरण को ठंडाई पीते देखता है तो सोचता है कि वो उसकी ही झूठी गिलास से ठंडाई पीएगा और ग्लास वहां से ले जाता है।

अनुराग को पता चलेगा प्रेरणा का सच

कमौलिका मिश्का से पूछती है कि प्रेरणा ने पूरी ठंडाई पी है या नहीं पी है। इस पर मिश्का कहती है कि उसने देखा ही नहीं। प्रेरणा अपने ठंडाई की गिलास ढूंढती रहती है तभी कमौलिका उसे दूसरा गिलास पकड़ा देती है और प्रेरणा पूरी ठंडाई पी जाती है। अब अगले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है।

प्रेरणा और अनुराग आने वाले एपिसोड में नशे मे धूत एक दूसरे के साथ रंग खेलते हैं और काफी खुश रहते हैं। दोनों रंग खेलते खेलते काफी रोमांटिक बातें करते हैं तभी प्रेरणा अनुराग को बताती है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है। अब ये सुनकर अनुराग क्या रिएक्शन देगा और कमौलिका इस बात का क्या करेगी ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें

Back to top button