
मोहम्मद कैफ ने किया सूर्य नमस्कार! कट्टरपंथी बोले – इस्लाम को बर्बाद मत करो!
नई दिल्ली – सूर्य नमस्कार करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी कुछ तस्वीरें माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर डालीं जिसे लेकर वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। दरअसल कैफ ने योग की इस एक्सरसाइज की तारीफ करते हुए लिखा कि सूर्य नमस्कार शारीरिक सिस्टम के लिए कंप्लीट वर्कआउट है जिसे लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि कैफ के समर्थक भी ऐसे लोगों को करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहे। Mohammad Kaif trolled on twitter.
Surya Namaskar is a complete workout fr the physical system,a comprehensive exercise form without any need fr equipment.#KaifKeFitnessFunde pic.twitter.com/snJW0SgIXM
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 31, 2016
सूर्य नमस्कार करने पर मिली सलाह, खतरे में मत डालो इस्लाम –
कैफ द्वारा सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने पर कुछ लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की। मोहम्मद कैफ को भारतीय टीम के सबसे चुस्त और फर्तीले फील्डर के तौर पर जाना जाता है। कैफ अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ और फिटनेस से जुड़े टिप्स शेयर करते रहते हैं। ट्विटर पर उन्होंने सूर्य नमस्कार करते अपनी फोटो ट्वीट की है। इसके बाद वे मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। कैफ को ट्रोल करने वाले कट्टरपंथियों को कर्इ यूजर्स ने करारा जवाब दिया।
In all 4pics,I had Allah in my heart.
Cant understand what doing any exercise,
Surya Namaskar or Gym has to do with religion.It benefits ALL pic.twitter.com/exq5pUclvu— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 31, 2016