Bollywood

मजबूरी में लिया खान परिवार ने अर्पिता को गोद, इस हाल में नहीं मिलती तो सलीम खान देखते तक नहीं

सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जो आये दिन किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. सलमान खान अपने गुस्से के अलावा दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो लोगों की मदद के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि ये अच्छाई उन्हें अपने पिता सलीम खान से विरासत में मिली है. इस मामले में वह बिलकुल अपने पापा पर गए हैं. दरअसल, सलीम खान भी सलमान की तरह दरियादिल हैं. इस बात का उदाहरण वैसे तो वह कई मौकों पर देते रहते हैं लेकिन सबसे बड़ा उदाहरण उन्होंने सालों पहले एक लड़की को गोद लेकर दिया था. हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान हैं.

बता दें, सलीम खान के 3 बेटे और दो बेटियां हैं. बेटों का नाम सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान है और बहनों का नाम अर्पिता खान और अलविरा खान है. सलमान की फैमिली छोटी बहन अर्पिता से बहुत प्यार करती है. कोई भी देखकर यही कहेगा कि अर्पिता खान परिवार का खून हैं. लेकिन असलियत इससे कोसों दूर है. खान परिवार अर्पिता से बेहद प्यार तो करता है लेकिन अर्पिता से उनका खून का रिश्ता नहीं है. दरअसल, अर्पिता को सालों पहले सलीम खान ने गोद लिया था. उन्होंने अर्पिता को एक ऐसे हाल में देख लिया था कि वह उन्हें गोद लेने को मजबूर हो गए थे. क्या है पूरा वाक्या, चलिए आपको बताते हैं.

अर्पिता को गोद लेने को मजबूर हुए सलीम खान

बात उन दिनों की है जब सलमान खान के माता पिता रोज सवेरे घूमने जाया करते थे. एक दिन जब वह सैर से घूमकर वापस आ रहे थे तो उनकी नजर एक मरे हुए भिखारी पर पड़ी. सलीम खान ने देखा कि रोड पर एक भिखारी मरा पड़ा है और पास में एक छोटी सी बच्ची बैठी हुई है. बच्ची को कुछ नहीं पता था कि उसके पिता को क्या हुआ है. सलीम खान खुद काफी देर तक वहां खड़े रहे और बच्ची की मां का आने का इंतजार किया. काफी देर तक जब बच्ची के पास कोई नहीं आया तब सलीम खान का दिल पसीजा और वह उस छोटी सी बच्ची को अपने साथ घर ले आयें. उन्होंने उस बच्ची का नाम अर्पिता रखा और आज वह सलमान खान की बहन अर्पिता खान के नाम से जानी जाती हैं.

सगे बच्चे की तरह दिया प्यार

अर्पिता सलीम खान को रोड पर मिली थीं इसके बावजूद उन्होंने कभी अपने बच्चों और अर्पिता में भेदभाव नहीं किया. उनका बाकी बच्चों से जैसा व्यवहार होता था वैसा ही व्यवहार वह अर्पिता के साथ करते थे. उन्होंने अर्पिता को पाला-पोसा, पढ़ाया और एक सगे बच्चे की तरह प्यार दिया. उसके बाद सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन ने अर्पिता की जिम्मेदारी ले ली. कुछ साल पहले खान परिवार ने धूमधाम से अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से कराई. आज अर्पिता एक बच्चे की मां है और अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बीता रही हैं.

पढ़ें हिट फिल्म देकर भी गुमनाम रही सलमान- गोविंदा की इस हिरोइन ने मॉरिशस में गुपचुप कर ली सगाई

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button