भाबीजी सीरियल का ये शख्स करने वाला है शादी, लेकिन अभी तक नहीं देखी होने वाली पत्नी की शक्ल
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस सीरियल के सभी किरदारों को लोग खासा पसंद करते हैं। यहां तक की इस सीरियल के किरदार हप्पू सिंह के नाम पर एक सीरियल अलग से भी बन गया है। बता दें कि इस सीरियल में ही काम करने वाले टिल्लू जिनका असल नाम सलीम जैदी है जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरों की मानें तो सलीम जैदी की शादी 8 अप्रैल को दिल्ली में होगी। इस शादी की खास बात यह है कि सलीम की शादी पूरी तरह से अरेंज हैं। सलीम की शादी उनकी बहनों ने तय की है। यहां तक की सलीम आज तक अपनी होने वाली बीबी से मिले भी नहीं हैं।
जब मीडिया ने सलीम जैदी से उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि,‘साहिबा जैदी से शादी करने जा रहा हूं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं। शादी से कुछ दिन पहले फंक्शन शुरू हो जाएंगे। हल्दी, मेहंदी और फिर निकाह होगा। शादी के बाद 10 अप्रैल को रिसेप्शन रामपुर में होगा। इसके बाद चौथी सेरेमनी होगी जिसमें दूल्हा और दुल्हन को कुछ और रिवाज करने होंगे।’
सलीम जैदी ने बताया कि- ‘ वह सीधे शादी के फंक्शन के दौरान अपनी होने वाली पत्नी से मिलूेंगे। मैं बहुत खुश हूं कि आज के समय में मैंने उस लड़की से शादी करने का फैसला किया जिसे मेरी बहनों ने चुना है। मां के निधन के बाद बहनों ने ही मेरा ख्याल रखा। मैं अपने फैंस और करीबी लोगों से इतना कहना चाहता हूं अपना प्यार और सपोर्ट ऐसे ही देते रहिएगा।’
बता दें कि इस सीरियल की गोरी मेम यानि सौम्या टंडन हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम मिरान रखा है। बता दें कि सौम्या को ये नाम उनके ही एक फैन ने बताया है। सौम्या ने कुछ ही दिन पहले अपने बेटे के साथ फोटोशूट कराया है। फोटो में सौम्या और उनका बेटा दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए सौम्या टंडन ने बताया, ‘मैंने अपने बेटे का नाम Miran रखा है। मुझे अलग सा नाम चाहिए था।’ सौम्या ने आगे कहा – ‘सबसे ज्यादा शौर्या नाम के सजेशन मिले, जो मेरे और मेरे पति सौरभ के नाम से मिलकर बनता। यूनिक नाम की वजह से मैंने मिरान को फाइनल किया है। इस नाम का सजेशन सिंगापुर में रहने वाली एक फैन ने दिया था।’