बॉलीवुड के शहंशाह ने ज़ाहिर किया अपना दुःख सबके सामने, कहा करने को बहुत कुछ पर समय की कमी है!
बॉलीवुड के शहंशाह को कौन नहीं जनता है। अरे वही अपने दीवार वाले अमिताभ बच्चन, जिन्होंने अपने जीवन में कई दमदार फिल्मों में यादगार अभिनय किया है। आपको बता दें अमिताभ इस समय 74 साल के हो चुके हैं, इन्होने लगभग 5 दशक बॉलीवुड में बिता दिए हैं। इन्होने अपना दुःख सबके सामने ज़ाहिर करते हुए कहा कि जीवन में अभी करने के लिए बहुत कुछ बचा है, लेकिन समय की कमी है। शोले, जंजीर, दीवार, सत्ते पे सत्ता, शहंशाह के ज़रिये इन्होने लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है।
ब्लॉग पर लिखकर किया दर्द ज़ाहिर:
गुरुवार को शहंशाह ने अपने ब्लॉग पर लिखकर अपना दर्द ज़ाहिर किया। “लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि जीवन में कुछ ज्यादा करने के लिए समय की कमी है, जबकि सच्चाई ये है कि अभी बहुत कुछ करना है। ऐसा क्यों होता है कि जब बहुत कुछ करने के लिए होता है और उसके लिए चाँद हर रोज निकलता है। हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि कोई भी काम करना है तो अभी नहीं तो कब करेंगे।“
किसी काम की शुरुआत छोटे से करनी चाहिए:
उन्होंने अपने ब्लॉग पर आगे लिखा है कि “किसी भी काम की शुरुआत छोटे से शुरू करने के लिए कहा जाता है और जब आगे बढ़ो तो मन में संदेह उठता है कि दूसरों के पास उनकी अपेक्षा ज्यादा काम है। उन्होंने आगे कहा कि वह हर सुबह उठकर उसी सुबह के बारे में सोचते हैं, जबकि दुसरे लोग भविष्य के आने वाले सुबहों के बारे में सोचते हैं और यह सच दुविधा पैदा करता है।“
पुरानी यादें होती हैं अच्छी:
उन्होंने यह भी लिखा है कि आज के समय में लोग अपने वर्तमान के रचनात्मक कामों में अपना दृष्टिकोण शामिल करते हैं। उन्हें इस बात का भी दुःख है कि यह उनके समय में नहीं था। वह लोगों में खुद को ढूंढने की कोशिश करते हैं। अमिताभ अपने जीवन की पुरानी यादों को अच्छा मानते हैं, लेकिन केवल तभी तक जब तक उससे भविष्य पर कोई असर न पड़े। अमिताभ बच्चन ने कहा कि “मैं भी ऐसा करना चाहता हूँ लेकिन तब तक ना ही समय रहेगा और ना ही पुरानी यादें।“