Bollywood

शर्मीला टैगोर ने अपनी नातिन सारा अली खान से सीखी है ये बात, अब तैमूर के साथ कर रही हैं वहीं काम

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में बहुत से स्टार किड हैं जो काफी फेमस हैं, लेकिन सैफ और करीना के बेटे तैमूर को जो पॉपुलेरिटी मिली है वो शायद ही किसी स्टार किड को मिली हों। आए दिन सोशल मीडिया पर तैमूर की कोई ना कोई तस्वीर वायरल जरूर होती है। उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात चाहें वो उनका हेयर कट हो या कपड़ों का स्टाइल या फिर मस्ती तैमूर की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं। जिससे ये बात तो साफ जाहिर है कि छोटी सी उम्र में भी तैमूर की फैन फौलोइंग काफी अच्छी है।

बता दें तैमूर महज एक साल के हैं लेकिन इसके बावजबद भी मीडिया हर जगह उनके पीछे पहुंच जाती है। तैमूर कब क्या कर रहा है, कहां जा रहा है, क्या खा रहा है, क्या पहन रहा है इस तरह की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं। तैमूर की हर एक अदा के लोग दीवाने हैं।

बता दें कि तैमूर की इस मीडिया कवरेज से उनके घर वाले काफी परेशान हैं हालांकि ना तो कभी सैफ और ना ही करीना ने कभी तैमूर को मीडिया से छिपाया है। बता दें कि फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान जब करीना से तैमूर की इस मीडिया कवरेज पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने बडे ही कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी। करीना कपूर ने कहा था कि मीडिया उनके बेटे को अब बख्श दे, उसकी अपनी लाइफ है। वहीं हाल ही में अरबाज के शो में भी करीना ने ये बात कही थी की वो अभी सिर्फ एक साल का है, हमने कभी भी उसे मीडिया के कैमरों से छिपाकर नहीं रखा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप हर वक्त उस पर नजरें रखो।\

करीना के बाद अब तैमूर की दादी शर्मिला टैगोर ने भी इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है। शर्मिला टैगोर ने कहा कि जिस तरह से तैमूर पपराजी के झुंड से घिरा रहता है उससे निपटने के लिए एकमात्र तरीका है उसे स्वीकार करें। रविवार को हैलो! हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 2019 में 74 वर्षिय एक्ट्रेस ने कहा कि हम इसी के साथ जीते हैं और यह सोशल मीडिया का जमाना है। इसके लिए हम कुछ नहीं कर सकते। शर्मिला टैगोर का मानना है कि जब हम किसी को बीट नहीं कर सकते तो उन्हें ज्वॉइन कर लेना चाहिए।

शर्मीला ने कहा कि जिस तरह से मीडिया तैमूर को लेकर कवरेज कर रही है वह उसके लिए ठीक नहीं है क्योंकि लाइमलाइट से निपटने के लिए वह अभी बहुत छोटा है। मैं बहुत पुराने जमाने की हूं, मुझे लगता है कि बच्चों को इन सब से दूर रखना चाहिए। शर्मिला टैगोर ने बताया कि यह सब मैंने सारा से सीखा है जब हम उससे निपट नहीं सकते तो ज्वॉइन कर लो।

Back to top button