Bollywood

जया बच्चन के बुरे बर्ताव के बाद लोगों ने दी उनकी नसीहत, बोले ऐशवर्या से सीखो कि कैसे….

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर और अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन वैसे तो मीडिया से दूर रहती हैं लेकिन फिर भी वो कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं कि वो खबरों में आ जाती हैं। एक तरफ अमिताभ बच्चन को उनके शांत और शालीन स्वभाव के लिए जाना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन अपनी तीखे तेवर और बयानों के लिए जानी जाती हैं।

बॉलीवुड सेलेब होने का मतलब ही है कि आप जहां भी जाएंगे कैमरों की नजर आप पर रहेगी। जहां कुछ सेलेब्स इस बात को पूरी तरह से समझ कर मीडिया की इन चीजों के आदी हो जाते हैं और उनको इस तरह का फैंस और मीडिया के फोटो खीचने से कोई परेशानी नहीं होती हैं लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको ये बात जरा भी पसंद नहीं होती है। और उन्हीं कुछ सेलेब्स में हैं जया बच्चन। बता दे किं जया बच्चन अक्सर ही अपने तीखे तेवर के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब किसी ने भी जया की सेल्फी लेने की कोशिश की है तो उन्होंने उसे बुरी तरह से डांट देती हैं।

बता दें कि हाल ही में जया बच्चन ने फिर से ऐसा कुछ किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया में उनका जमकर विरोध हो रहा है। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि जया बच्चन करण जौहर की मां हीरू जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थीं, जब वो एक रेस्त्रां से बाहर निकल रही थीं। तभी कुछ फैंस मोबाइल से उनकी फोटो लेने लगे। ये बात जया को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। जया को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उस फैंस को अपने पास बुलाया और कहा, ‘मोबाइल से फोटो क्यों ले रहे हो । मुझसे पूछा तुमने। तमीज सीखो ।’

जिसके बाद जया आगे बढ़ी और तभी वहां एक और फैन था जिसकी क्लास जया ने लगा दी। दूसरे फैन से जया ने कहा,‘अभी उस आदमी को डांटा है ।’ जब फैन ने उन्हें सॉरी बोला तो जया कहती हैं, ‘अंग्रेजी में सिर्फ सॉरी ही सीखा है ।’ जया बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

#jayabachchan at #hiroojohar birthday lunch @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि जया के इस वीडियो का सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है। कई लोगों ने तो जया को उनकी बहू और ऐश्वर्या और अमिताभ की तरह शांत रहने को कहा है। वहीं कुछ लोगों ने उनको बहुत घमंडी कहा है। वहीं कुछ लोगों ने जया बच्चन को सोशल मीडिया से बायकॉट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये आखिर है कौन जो सबको इस तरह से डांट देती हैं ।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये आंटी ने तो अपनी रिस्पेक्ट खुद खो दी है ।’ बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हैं जब जया बच्चन ने इस तरह का कुछ काम किया हैं पहले भी उनके कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

Back to top button