Bollywood

शिल्पा शेट्टी ने किया राज कुंद्रा से अलग होने का फैसला, डांस शो पर मां को मैसेज कर बताई ये बात

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं शिल्पा शेट्टी ने मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है. शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. शिल्पा और राज का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम वियान कुंद्रा है. शिल्पा शेट्टी अक्सर टीवी शोज में अपने पति राज कुंद्रा के लिए अपने प्यार का बखान करती हैं. लेकिन हाल ही में शिल्पा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गयी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि तलाक की बात शिल्पा शेट्टी की मां तक पहुंच गयी थी.

शिल्पा के साथ हुआ प्रैंक

बता दें, शिल्पा शेट्टी इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो सुपर डांसर को जज कर रही हैं. इसमें उनके साथ गीता कपूर और डायरेक्टर अनुराग बासु भी शो के जज हैं. हाल ही में फराह खान बतौर गेस्ट जज इस शो में पहुंची थीं. शो में एक सेशन हुआ जहां शिल्पा और फराह से उनके पति की सबसे परेशान करने वाली आदतों के बारे में पूछा गया. इतना ही नहीं अनुराग बासु और गीता कपूर ने शिल्पा के साथ एक ऐसा प्रैंक किया जो उन्हें बहुत महंगा पड़ने वाला था.

शिल्पा की मां को किया मैसेज

दरअसल, शिल्पा जब सवाल का जवाब देने में बिजी थीं तब अनुराग ने शिल्पा का फोन लेकर उनकी मां को ये मैसेज किया कि वह राज कुंद्रा से अलग होना चाहती हैं. ये मैसेज करते ही तुरंत शिल्पा शेट्टी की मां का फोन आया और तब जाकर अनुराग के इस प्रैंक का भांडा फूटा. इस प्रैंक के बारे में गीता कपूर ने तब बताया जब अनुराग शिल्पा की मां को मैसेज कर चुके थे. बाद में शिल्पा ने अपनी मां को बताया कि ये बस एक प्रैंक था. शिल्पा ने अपनी मां से कहा कि अगर उन्हें उनके फोन से तलाक या फिर प्रेग्नेंट होने जैसे मैसेज आये तो वह समझ जाएं कि ये महज एक प्रैंक है जो अनुराग कर रहे हैं. बता दें, गीता कपूर और अनुराग बासु अक्सर शो पर शिल्पा के साथ प्रैंक करते रहते हैं.

बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी शिल्पा-राज की मुलाकात

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात बिजनेस पार्टनर के तौर पर हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ. दरअसल, एक परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन में राज ने शिल्पा की मदद की थी. धीरे-धीरे दोनों कई इवेंट्स पर साथ नजर आने लगे जिसके बाद मीडिया में उनकी नजदीकियों की खबर आने लगी. बता दें, शिल्पा शेट्टी से पहले राज कुंद्रा की शादी कविता से हुई थी. राज और कविता का तलाक साल 2006 में हुआ था और इसके लिए कविता ने शिल्पा को जिम्मेदार ठहराया था. कविता ने आरोप लगाया था कि शिल्पा ने उनके पति को उनसे छीन लिया है और शिल्पा की वजह से ही उनकी शादी टूटी है.

पढ़ें सालों बाद फिर छलका शिल्पा शेट्टी का दर्द, बोलीं ‘बुरा लगता है कि फिल्म धड़कन के लिए मुझे…’

पढ़ें शादी के 9 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘रात को सलमान मेरे घर आते थे और फिर….’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button