Happy Holi : खुशियों के साथ साथ धन लाभ भी चाहते हैं, तो इस तरह से खेले होली
बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार होली देश भर में 21 मार्च को मनाई जाएगी। होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हर कोई खुशियों के रंग में झूमता है। मस्ती और खुशियों से भरे इस त्यौहार के दिन फिजाओं में प्यार का रंग घुलता है। यह दिन भारतीयों के लिए काफी खास होता है, क्योंकि यह भारत का सबसे बड़ा पर्व है। बड़े से लेकर बच्चे तक इस त्यौहार आनंद उठाते हैं। जी हां, होली के दिन रंग के साथ साथ लोग ठंडाई का भी पूरा आनंद लेते हैं, ऐसे में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आखिर किस तरह से इस बार आप अपनी होली खुशियों भरी बना सकते हैं? तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
सुख शांति के लिए
होली के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें और फिर भगवान के आगे हाथ जोड़े। इतना ही नहीं, भगवान को भी होली का गुलाल ज़रूर लगाएं और इसके बाद भगवान से सुख शांति की कामना करें। ऐसा करने से भगवान आपके घर में सुख शांति बनाएं रखेंगे और आपकी यह होली खुशियों से भर जाएगी।
धन लाभ के लिए
होली के दिन सुबह सवेरे नहाने के बाद गुलाल में एक चांदी का सिक्का रखे और फिर उस पैकेट को लाल कपड़े से बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा। इतना ही नहीं, धन लाभ होने के साथ साथ आपका रुका हुआ धन भी वापस मिल जाएगा। इसलिए इस उपाय को एक बार ज़रूर आज़मा कर देखें, लेकिन ध्यान रहे कि जब आप तिजोरी में यह रख रही हो, तो कोई आपको देखे नहीं। मतलब गुपचुप तरीके से रखना चाहिए।
- यह भी पढ़े – Holi Special: राशि के अनुसार कपड़े पहन कर खेलेंगे रंग, तो घर में खुशियां लेकर आएगी होली
खुशहाली के लिए
होली का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन माता पिता और बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद ज़रूर लेना चाहिए। अगर आप होली के दिन माता पिता का आशीर्वाद लेंगे तो आपके घर में खुशियां ही खुशियां आएंगी और किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि धरती पर माता पिता ही भगवान का रुप होते हैं।
नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए
यदि आपको लगता है कि नकारात्मक शक्तियां आपके घर में हैं, तो होली का दिन आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस दिन अगर आपको सुबह सवेरे घर के दरवाजे पर गुलाल से स्वास्तिक चिन्ह ज़रूर बनाएं। इससे आपके घर में नकारात्मक शक्तियां जो भी होंगी बाहर चली जाएंगी।
दरिद्रता दूर करने के लिए
अगर आप अपने घर से दरिद्रता दूर करना चाहते हैं, तो होली के दिन सुबह सवेरे अपने पितृगण को गुलाल ज़रूर लगाएं। ऐसा करने से आपके घर से दरिद्रता दूर हो जाएगी। इतना ही नहीं, आपके आय के सभी साधन खुल जाएंगे और घर में किसी भी तरह की कोई चीज़ की कमी नहीं रहेगी।