इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है आमिर खान का बेटा आजाद
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इस साल 54 साल के हो गए हैं। आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर बड़ी धूम धाम से अपना बर्थ डे मनाया और उनके बर्थ डे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। बता दें कि इसी के साथ आमिर खान के अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक खुशखबरी दी। बता दें कि आमिर खान ने अपनी नई फिल्म लाल सिंह चढ्डा की घोषणा की। बता दें कि ये फिल्म साल 1994 में रिलीज फिल्म फॉरेस्ट गम्प की ऑफिशियल रीमेक होगी।
बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान एक सरदार की भूमिका निभाने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में आमिर के बचपन का किरदार भी प्ले होगा और ऐसे में आमिर के बचपन का किरदार निभाने के लिए किसी चाइल्ड एक्टर की भी जरूरत पड़ेगी। जब आमिर खान से पूछा गया कि वो इस बाल कलाकार के लिए अपने बेटे आजाद को कंसीडर करेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि, ‘मैं उसे लेने की प्लानिंग नहीं कर रहा हूं लेकिन हम नहीं जानते है…ये तो कास्टिंग प्रोसेस है। आप सही कह रहे है कि मुझे बच्चे की जरुरत है लेकिन अबी तक हमने इस बारे में नहीं सोचा है। हम आजाद को टेस्ट भी कर सकते है।’
वैसे इन दिनों कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि बहुत जल्द आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद भी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। अक्सर ही उनके डेब्यू को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती हैं। जब इस मामले में आमिर खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमें ये सब उसपर ही छोड़ देना चाहिए। उसे अपनी जिंदगी के फैसले खुद ही लेने है। वह थिएटर कर रहा है। वह काफी टैलेंटेड है और मैं चाहता हूं कि वह अपना रास्ता खुद ही चुने।’
बता दें कि आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर खासा कोई कमाल नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। जिसके बाद अब आमिर के फैंस को इंतजार है उनकी एक और जबरदस्त मूवी का। क्योंकि जब उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आती है तो वो कई सारे रिकॉर्ड बनाती हैं। इस बार आमिर खान गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में भी नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि आमिर की इस फिल्म में लोग उनको कितना पसंद करते हैं। और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाती है।