Happy Holi In Advance 2019: नहीं हो रहा है आपसे इंतजार, तो फटाफट करें WhatsApp ये मैसेज
यूं तो हर किसी को होली के त्यौहार का इंतजार होता है, लेकिन जब होली आने ही वाली होता है, तो मानो सब्र ही नहीं होता है और मन करता है कि फटाक से होली आ जाए और सबके साथ रंगो का यह त्यौहार मनाएं। जी हां, होली का त्यौहार लोगों को खूब पसंद होता है और इसी लिए आजकल होली के मैसेज की बहार भी लग गई है। हर कोई एडवांस में होली के मैसेज अपने चाहने वाले को भेजना चाहता है, ऐसे में अगर आपको भी होली का इंतजार नहीं हो रहा है और अपने चाहने वाले को मैसेज भेजना चाहते हैं, तो चलिए हम आपके लिए शानदार मैसेज लेकर आएं हैं, जिसकी मदद से आप अपने चाहने को Happy Holi In Advance कह सकेंगे।
1. दिल से भेजे अपने चाहने वालों को यह मैसेज
ना जुबान से,
ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से,
ना पोस्ट से,
ना ईमेल से,
होली मुबारक हो डायरेक्ट दिल से.
Happy Holi In Advance 2019
2. मस्ती भरे अंदाज में भेजे बधाई
लम्हा-लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी,
कुछ ही दिनों में होली आ जाएगी,
अभी से बधाइयां ले लो वरना,
फिर यह बधाई आम हो जाएगी.
Happy Holi In Advance 2019
3. नये जमाने में भेजे एडवांस मैसेज
आज की दुनिया बहुत एडवांस है,
ऐसी एडवांस दुनिया में रहने वाले,
एक एडवांस बंदे की तरफ से,
आपको होली की एडवांस में शुभकामनाएं.
Happy Holi In Advance 2019
4. भेजे दिल छू लेने वाला यह मैसेज
आप हमारे दिल में रहते हैं,
इसलिए हम आपकी खबर रखते हैं,
हमसे पहले कोई विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस में आपको हैप्पी होली कहते हैं.
Happy Holi In Advance 2019
- यह भी पढ़े –इस साल फाल्गुन पूर्णिमा पर खास होगी होली, ग्रहों की स्थिति रहने के कारण लोगों को होंगे अनेक लाभ
5. इस मैसेज में है प्यार ही प्यार
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi In Advance 2019
6. रंगों से दे अपने चाहने वाले को बधाई
रंगों का त्योहार आया है,
ढेर सारी खुशियां संग लाया है,
हमसे पहले कोई विश ना कर दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं के साथ रंग एडवांस में भिजवाया है।
Happy Holi In Advance 2019
होली का त्यौहार खुशियों भरा होता है। इस दिन हर कोई एक दूसरे को खुशियां देता है। घर में छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग होली के त्यौहार में जमकर मस्ती करते हैं, ऐसे में आप इस होली जिनसे नहीं मिल पाएंगे, उन्हें अपने प्यार के साथ ये सभी मैसेज एडवांस में भेजें, ताकि आपका रिश्ता और भी गहरा हो जाए। माना जाता है कि किसी को अगर आप एडवांस में बधाई देते हैं, तो वह बहुत खुश हो जाता है। इसलिए छट से फोन उठाइये और व्हाट्सएप, फेसबुक, हाइक और हैंगआउट आदि जिस पर भी भेजना चाहे ये मैसेज भेज दे और अपने प्यार का इजहार करें।